Hindi

Inventurus IPO: पैसा लगाएं या रहें दूर, जानें क्या संकेत दे रहा GMP

Hindi

कब से कब तक खुला रहेगा Inventurus IPO

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला रहेगी। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO के तहत एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है इश्यू साइज

इस IPO के जरिए कंपनी 2,497.92 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक इश्यू साइज के कुल मूल्य के बराबर यानी 18,795,510 शेयर OFS के तहत बेच रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 1265 से 1329 रुपए के बीच तय किया है। इसका एक लॉट 11 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,619 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

मैक्सिमम कितने लॉट के लिए कर सकते हैं Apply

रिटेल निवेशक इस इश्यू में मैक्सिमम 13 लॉट यानी 143 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 190,047 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

रेखा झुनझुनवाला समर्थित इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा। वहीं, 18 तक डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। लिस्टिंग गुरुवार 19 दिसंबर को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व

इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। वहीं 10% रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या संकेत दे रहा GMP

ग्रे मार्केट में 12 दिसंबर को कंपनी के शेयर 28% प्रीमियम यानी 376 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO खुलते ही ये प्रीमियम अच्छे संकेत दे रहा है। सिर्फ GMP के आधार पर निवेश नहीं कर सकते।

Image credits: freepik
Hindi

क्या करती है कंपनी

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस की स्थापना 2006 में हुई। कंपनी डॉक्टर्स और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को उनके कागजी काम के अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव कामों को संभालने की सर्विस देती है।

Image credits: freepik

हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY

400 बिलियन डॉलर क्लब में अकेले एलन मस्क, जानिए उनकी सफलता की वजह

दिल्ली-मुंबई या यूपी-बिहार...जानें आज कहां कितना है सोने का दाम

10 शेयर जो अगली ठंड तक कर देंगे मालामाल! ऐश-ओ-आराम में गुजरेगा 2025