देभभर के 7 करोड़ से ज्यादा PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। नए साल यानी 2025 से आप अपने पीएफ खाते में जमा रकम को ATM मशीन से निकाल सकेंगे।
इसके लिए पीएफ खाताधारकों को एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला एक स्पेशल कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से लोग ATM से अपना पैसा विदड्रॉ कर सकेंगे।
श्रम मंत्रालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है और माना जा रही है कि जनवरी, 2025 से ये सुविधा शुरू हो जाएगी।
EPFO का कहना है कि पीएफ खाताधारक अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 से अपने प्रोविडेंट फंड के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं।
बता दें कि अभी PF का पैसा निकालने के लिए लोगों को एक हफ्ते से लेकर 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कार्ड सुविधा शुरू होने के बाद कहीं से भी पैसा निकाला जा सकेगा।
शुरुआत में इससे एक तयशुदा रकम ही निकाली जा सकेगी। हालांकि, कर्मचारी जहां इससे इमरजेंसी के लिए पैसा निकाल सकेंगे, वहीं उनके खाते में रिटायर होने के बाद भी पैसा बचा रहेगा।
कोई भी कर्मचारी अपने होमलोन का पेमेंट करने के लिए पीएफ खाते से 90 प्रतिशत तक पैसा निकाल सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे तीन साल तक लगातार सर्विस करना जरूरी है।
कोई कर्मचारी अपने बच्चों की शादी के लिए PF खाते में जमा कुल रकम का 50% विदड्रॉ कर सकता है। इसके लिए उसे 7 साल तक लगातार नौकरी करना जरूरी है।
बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए ब्याज के साथ PF खाते में कर्मचारी के अंशदान के बराबर रकम या उसके मासिक वेतन का 6 गुना, जो भी कम हो उतनी राशि निकाल सकते हैं।