Hindi

PF: नए साल में ATM से निकलेगा पीएफ का पैसा, जानें कबसे होगी शुरुआत

Hindi

7 करोड़ से ज्यादा PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी

देभभर के 7 करोड़ से ज्यादा PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। नए साल यानी 2025 से आप अपने पीएफ खाते में जमा रकम को ATM मशीन से निकाल सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

डेबिट कार्ड की तरह दिखने वाले स्पेशल कार्ड से निकलेगा पैसा

इसके लिए पीएफ खाताधारकों को एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला एक स्पेशल कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से लोग ATM से अपना पैसा विदड्रॉ कर सकेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

कब से शुरू हो सकती है सुविधा

श्रम मंत्रालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है और माना जा रही है कि जनवरी, 2025 से ये सुविधा शुरू हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कहता है EPFO

EPFO का कहना है कि पीएफ खाताधारक अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 से अपने प्रोविडेंट फंड के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अभी PF के लिए करना होता है 10 दिन का इंतजार

बता दें कि अभी PF का पैसा निकालने के लिए लोगों को एक हफ्ते से लेकर 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कार्ड सुविधा शुरू होने के बाद कहीं से भी पैसा निकाला जा सकेगा।

Image credits: pexel
Hindi

शुरुआत में एक निश्चित रकम ही निकलेगी

शुरुआत में इससे एक तयशुदा रकम ही निकाली जा सकेगी। हालांकि, कर्मचारी जहां इससे इमरजेंसी के लिए पैसा निकाल सकेंगे, वहीं उनके खाते में रिटायर होने के बाद भी पैसा बचा रहेगा।

Image credits: Social media
Hindi

होमलोन का पेमेंट करने के लिए निकाल सकते हैं पैसा

कोई भी कर्मचारी अपने होमलोन का पेमेंट करने के लिए पीएफ खाते से 90 प्रतिशत तक पैसा निकाल सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे तीन साल तक लगातार सर्विस करना जरूरी है।

Image credits: iStock
Hindi

बच्चों की शादी के लिए निकाल सकते हैं 50% रकम

कोई कर्मचारी अपने बच्चों की शादी के लिए PF खाते में जमा कुल रकम का 50% विदड्रॉ कर सकता है। इसके लिए उसे 7 साल तक लगातार नौकरी करना जरूरी है।

Image credits: iStock
Hindi

बीमारी के उपचार के लिए भी निकाल सकते हैं पैसा

बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए ब्याज के साथ PF खाते में कर्मचारी के अंशदान के बराबर रकम या उसके मासिक वेतन का 6 गुना, जो भी कम हो उतनी राशि निकाल सकते हैं।

Image credits: freepik

2025 की शुरुआत होगी धमाकेदार, अगर ये 9 शेयर हैं पास!

गिरे बाजार में भी Adani के 2 शेयरों का जोश हाई, ये 10 Stock बने रॉकेट

Inventurus IPO: पैसा लगाएं या रहें दूर, जानें क्या संकेत दे रहा GMP

हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY