शुक्रवार को बाजार में शुरुआती गिरावट बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 13 दिसंबर को माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 1.94% की तेजी के साथ 14.75 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार को दी जानकारी में माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने बताया कि उसे पश्चिम रेलवे (Western Railway) से कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, जो 264,39,99,908 रुपए यानी 264 करोड़ रुपए का है।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को पश्चिम रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन को ऑर्डर में LoA मिला है। दाहोद-इंदौर तक नई बड़ी लाइन का काम करना है।
इस कॉन्ट्रैक्ट में नई BG लाइन के साथ छोटे और बड़े ब्रिज बनाने के साथ, मेन लाइन के लिए बीजी ट्रैक, लूप लाइन और क्रॉसिंग सेक्शन के पॉइंट्स का कंस्ट्रक्शन का काम करना है।
इस हफ्ते माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर में 6% की तेजी आई है। पिछले दो हफ्ते में शेयर 5% तक का रिटर्न दे चुका है। 3 महीने में इस शेयर में 30% से ज्यादा का करेक्शन आ चुका है।
पिछले 6 महीने में शेयर 30% से ज्यादा बढ़ चुका है। एक साल में अब तक 19% से अधिक का उछाल आया है। एक साल में शेयर ने 62% से ज्यादा और पिछले तीन साल में 193% तक रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।