Hindi

Railway से ऑर्डर बाद हाई स्पीड से भागा 15 रुपए का शेयर, जानें आगे क्या

Hindi

Railway से ऑर्डर के बाद शेयर में तेजी

शुक्रवार को बाजार में शुरुआती गिरावट बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Madhav Infra Projects Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 13 दिसंबर को माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 1.94% की तेजी के साथ 14.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को कौन सा ऑर्डर मिला है

शेयर बाजार को दी जानकारी में माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने बताया कि उसे पश्चिम रेलवे (Western Railway) से कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, जो 264,39,99,908 रुपए यानी 264 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को किस काम का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को पश्चिम रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन को ऑर्डर में LoA मिला है। दाहोद-इंदौर तक नई बड़ी लाइन का काम करना है।

Image credits: Freepik@BlackCat07
Hindi

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को क्या-क्या करना होगा

इस कॉन्ट्रैक्ट में नई BG लाइन के साथ छोटे और बड़े ब्रिज बनाने के साथ, मेन लाइन के लिए बीजी ट्रैक, लूप लाइन और क्रॉसिंग सेक्शन के पॉइंट्स का कंस्ट्रक्शन का काम करना है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स शेयर का परफॉर्मेंस

इस हफ्ते माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर में 6% की तेजी आई है। पिछले दो हफ्ते में शेयर 5% तक का रिटर्न दे चुका है। 3 महीने में इस शेयर में 30% से ज्यादा का करेक्शन आ चुका है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स शेयर का एक साल का रिटर्न

पिछले 6 महीने में शेयर 30% से ज्यादा बढ़ चुका है। एक साल में अब तक 19% से अधिक का उछाल आया है। एक साल में शेयर ने 62% से ज्यादा और पिछले तीन साल में 193% तक रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ckybe

Gold खरीदने का बेस्ट टाइम! आज इतना सस्ता हो गया सोना

फायर नहीं Wild Fire निकला ₹4 वाला शेयर, 5 साल में बनाया करोड़पति

खुलते ही शेयर बाजार में कोहराम, इन 10 Stocks ने डुबोई सबसे ज्यादा रकम

आपका ध्यान किधर है...2025 में कमाई वाले Stocks इधर हैं!