Hindi

दनादन कमाई के मौके, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 4 IPO, 11 की लिस्टिंग भी

Hindi

आईपीओ के लिहाज से बेहतरीन रहने वाला है ये हफ्ता

आईपीओ के लिहाज से ये हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। इस वीक जहां 4 नए IPO खुलेंगे, वहीं 11 की लिस्टिंग भी होनी है। जानते हैं इनके बारे में।

Image credits: pexel
Hindi

1- Transrail Lighting Limited IPO

कब से कब तक खुलेगा - 19 से 23 दिसंबर

प्राइस बैंड - अभी तय नहीं

इश्यू साइज - 400 करोड़ रुपए

लिस्टिंग - 27 दिसंबर, 2024

Image credits: pexel
Hindi

2- Mamata Machinery Limited IPO

कब से कब तक खुलेगा - 19 से 23 दिसंबर

प्राइस बैंड - 230 से 243 रुपए

इश्यू साइज - 179.39 करोड़ रुपए

लिस्टिंग - 27 दिसंबर, 2024

Image credits: pexel
Hindi

3- NACDAC Infrastructure Limited IPO

कब से कब तक खुलेगा - 17 से 19 दिसंबर

प्राइस बैंड - 33 से 35 रुपए

इश्यू साइज - 10.01 करोड़ रुपए

लिस्टिंग - 24 दिसंबर, 2024

Image credits: social media
Hindi

4- NACDAC Infrastructure Limited IPO

कब से कब तक खुलेगा - 18 से 20 दिसंबर

प्राइस बैंड - 51 से 54 रुपए

इश्यू साइज - 19.95 करोड़ रुपए

लिस्टिंग - 26 दिसंबर, 2024

Image credits: pexel
Hindi

इन 11 IPO की होगी लिस्टिंग

16 दिसंबर को Dhanlaxmi Crop Science की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा 17 दिसंबर को Jungle Camps India Limited और Toss The Coin Limited की लिस्टिंग होगी।

Image credits: Getty
Hindi

18 दिसंबर को होगी 5 IPO की लिस्टिंग

18 दिसंबर को 5 आईपीओ की लिस्टिंग होगी, जिनमें Vishal Mega Mart, Mobikwik Systems, Sai Life Sciences, Purple United Sales और Supreme Facility Management हैं।

Image credits: Getty
Hindi

19 को दो जबकि 20 को एक आईपीओ की लिस्टिंग

19 दिसंबर को Inventurus Knowledge Solutions और Yash Highvoltage Limited की लिस्टिंग होगी। वहीं, 20 दिसंबर को International Gemmological Institute की लिस्टिंग होगी।

Image credits: Getty

Gold: इस हफ्ते कितना बढ़ गया सोना, जानें कितनी सस्ती हुई चांदी

स्कूल में इस चीज से दिल लगा चुके थे मस्क, आप उनकी तरह बन सकते हैं नं-1

11 शेयर खरीदो...2025 में मालामाल बन जाओ! एक्सपर्ट भी हुए लट्टू

घर बैठिए-कुछ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर Portfolio में हैं 8 शेयर!