Hindi

पैसा ही पैसा बनाकर देंगे ये 6 Stocks, आपके पास हैं क्या? देख लें लिस्ट

Hindi

1. HUL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 2,755 रुपए बताया है,जो मौजूदा भाव 2,380.10 रुपए से करीब 16% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

2. HDFC Bank Share Price Target

शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए HDFC बैंक में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% तक ज्यादा है। शुक्रवार को शेयर 1,645 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

3. ICICI Prudential Life Insurance Share Price Target

शेयरखान ने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस शेयर का टारगेट घटाकर 750 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से 27% ज्यादा है। शुक्रवार को यह शेयर 590 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

4. KEI Industries Share Price Target

ब्रोकरेज शेयरखान ने KEI इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट ग्राउनग्रेड करते हुए 4,600 रुपए कर दिया है। शुक्रवार को शेयर 4,246.95 रुपए पर बंद हुआ। इस लिहाज से करीब 8.3% रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Getty
Hindi

5. Persistent Systems Share Price Target

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर मिराए एसेट शेयरखान ने 7,280 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव 6,388.45 से करीब 14% तक ज्यादा है। निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

6. Oberoi Realty Share Price Target

शेयरखान ने ओबेरॉय रियलिटी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,694 रुपए दिया है, जो अभी 1,757.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

घर बैठे कमाई का मौका! नए Week में 18 कंपनियां बांटने वाली हैं Dividend

किसान भाईयों हो जाओ तैयार! इस दिन आ रही PM Kisan की 19वीं किस्त

डियर लेडीज..कृपया ध्यान दें! आज महंगा हो गया है सोना, जान लें नए रेट्स

शर्तिया रिटर्न देने वाले हैं 7 STOCKS ! खरीद लो, वरना पछताओगे