Hindi

शर्तिया रिटर्न देने वाले हैं 7 STOCKS ! खरीद लो, वरना पछताओगे

Hindi

1. Tata Consumer Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 30 दिनों के लिहाज से टाटा कंज्यूमर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1,035 रुपए और दूसरा 1,090 रुपए है। अभी 998.70 रुपए पर ट्रेड है।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

2. Torrent Pharma Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Torrent Pharma के शेयर को 1 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 3,542 रुपए और दूसरा टारगेट 3,166 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

3. TCS Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने अगले 12 महीने के लिहाज से 5,230 रुपए का टारगेट दिया है, जो 26% अधिक है। 24 जनवरी को शेयर 4,150.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. ICICI Bank Share Price Target

ICICI बैंक के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान बुलिश हैं। इसका टारगेट एक साल के लिए 1,550 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 29% तक अधिक है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Godrej Consumer Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट 1,675 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 46% तक अधिक है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Varun Beverages Share Price Target

वरुण बेवरेजेस के शेयर पर भी मिराए असेट शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 39% अधिक है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. Oberoi Realty Share Price Target

ओबेरॉय रियलिटी के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2,694 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,787.45 रुपए से करीब 48% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul

नई-नवेली दुल्हन के लिए लेनी है सोने की बाली? जान लें आज का Gold रेट

ये 6 शेयर हैं पास तो शुक्रवार को रहें सावधान, डूब सकता है पैसा!

क्या आपके पास हैं इन 6 में से कोई स्टॉक? अगर हां तो लाइफ सेट है बॉस!

ब्राइडल ज्वैलरी लेना आज पड़ेगा महंगा, शहर-शहर बढ़ गया सोना, देखें रेट