Hindi

क्या आपके पास हैं इन 6 में से कोई स्टॉक? अगर हां तो लाइफ सेट है बॉस!

Hindi

1. ACC Cement Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने एसीसी सीमेंट शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,545 रुपए दिया है। 23 जनवरी को शेयर 2.26% बढ़कर 2,046.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

2. Ambuja Cements Share Price Target

अंबुजा सीमेंट्स पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 790 रुपए दिया है। 23 जनवरी को शेयर 2.54% बढ़कर 550.30 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर से 46% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Birla Corporation Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग ने बिरला कार्पोरेशन पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,182.80 रुपए से करीब 52% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

4. JK Lakshmi Cement Share Price Target

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर का टारगेट प्राइस सेंट्रम ब्रोकिंग ने 1,067 रुपए दिया है। 23 जनवरी को शेयर 4.60% तेजी के साथ 817.95 रुपए पर बंद हुआ। इसके अनुसार शेयर 34% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

5. Shree Cement Share Price Target

श्री सीमेंट के शेयर को भी सेंट्रम ब्रोकिंग ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 23 जनवरी को शेयर 25,800 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का टारगेट 29,857 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. UltraTech Cement Share Price Target

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 13,279 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 11,406.95 रुपए से करीब 20% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

ब्राइडल ज्वैलरी लेना आज पड़ेगा महंगा, शहर-शहर बढ़ गया सोना, देखें रेट

ये 6 Stocks बदल सकते हैं आपकी किस्मत, गुरुवार को रखें नजर

Designer Necklace या Stylish Earring लेने से पहले जान लें आज Gold Rate

कर लो कमाने की तैयारी..ये Bank Stock पड़ेगा सब पर भारी! जान लें टारगेट