RBL बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का आउटलुक अच्छा है।
प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक को दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30%, नेट इंटरेस्ट इनकम में 3% का फायदा हुआ है। लोन ग्रोथ 19% और डिपॉजिट ग्रोथ 15% तक रहा।
मंगलवार, 21 जनवरी को शेयर 0.56% की गिरावट के साथ 157.30 रुपए पर बंद हुआ। इसी हफ्ते शेयर ने अपना 52 वीक्स नया लो बनाया है। यहां से शेयर के आगे जाने की उम्मीद है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर में 46% तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है। यहां से शेयर 231 रुपए तक पहुंच सकता है। जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
बैंक के स्पेशल मेंशन अकाउंट बैंलेंस (SMA Balances) में सितंबर तिमाही की तुलना में कमी आई है। यह 273 करोड़ से घटकर 176 करोड़ हो गया है। यह बताता है कि इसमें सुधार हो रहा है।
RBL बैंक अपने वैल्युएशन के हिसाब से FY27E P/ABV यानी बुक वैल्यु के आधे पर कारोबार कर रहा है, जहां दांव लगाया जा सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर में बाय रेटिंग दी है।
सेंट्रल ब्रोकिंग का कहना है कि बैंक का माइक्रो फाइनेंसिंग (MFI) ओवरऑल सुधरने का संकेत दे रहा है। जिसका फायदा शेयर पर भी देखने को मिल सकता है।
बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 15.4% है। उसका कस्टमर बेस 15.89 मिलियन है। 600 से ज्यादा जिलों में 558 ब्रांच हैं। रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 0.09% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 0.84% है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।