Hindi

कर लो कमाने की तैयारी..ये Bank Stock पड़ेगा सब पर भारी! जान लें टारगेट

Hindi

प्राइवेट सेक्टर बैंक में है दम

RBL बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का आउटलुक अच्छा है।

Image credits: Freepik
Hindi

RBL बैंक का तिमाही रिजल्ट

प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक को दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30%, नेट इंटरेस्ट इनकम में 3% का फायदा हुआ है। लोन ग्रोथ 19% और डिपॉजिट ग्रोथ 15% तक रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

RBL Bank Share Price

मंगलवार, 21 जनवरी को शेयर 0.56% की गिरावट के साथ 157.30 रुपए पर बंद हुआ। इसी हफ्ते शेयर ने अपना 52 वीक्स नया लो बनाया है। यहां से शेयर के आगे जाने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

RBL Bank Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर में 46% तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है। यहां से शेयर 231 रुपए तक पहुंच सकता है। जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आरबीएल बैंक शेयर में तेजी क्यों आएगी

बैंक के स्पेशल मेंशन अकाउंट बैंलेंस (SMA Balances) में सितंबर तिमाही की तुलना में कमी आई है। यह 273 करोड़ से घटकर 176 करोड़ हो गया है। यह बताता है कि इसमें सुधार हो रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

अट्रैक्टिव है बैंक की वैल्युएशन

RBL बैंक अपने वैल्युएशन के हिसाब से FY27E P/ABV यानी बुक वैल्यु के आधे पर कारोबार कर रहा है, जहां दांव लगाया जा सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर में बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट

सेंट्रल ब्रोकिंग का कहना है कि बैंक का माइक्रो फाइनेंसिंग (MFI) ओवरऑल सुधरने का संकेत दे रहा है। जिसका फायदा शेयर पर भी देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

RBL Bank Q3 Results

बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 15.4% है। उसका कस्टमर बेस 15.89 मिलियन है। 600 से ज्यादा जिलों में 558 ब्रांच हैं। रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 0.09% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 0.84% है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Tenso

15 दिन में दबाकर कमाएंगे पैसा, Portfolio में हैं अगर 5 शेयर!

आंखों में खटक रहे अडानी के 2 शेयर, एक है फुल पैसा वसूल! जानें टारगेट

ठंडा पड़ा जोमैटो का जोश! अगर पास है Share तो न करें ऐसी गलती

15% उछल रॉकेट बना केमिकल शेयर..इन 10 Stock ने तो दिन ही बना दिया