Hindi

15 दिन में दबाकर कमाएंगे पैसा, Portfolio में हैं अगर 5 शेयर!

Hindi

1. Maruti Suzuki Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने मारुति सुजुकी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 12,650 रुपए और स्टॉपलॉस 11,850 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 11,909 रु पर बंद

Image credits: Facebook
Hindi

2. Bajaj Finance Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने NBFC बजाज फाइनेंस पर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 7,727 रुपए और स्टॉपलॉस 7,255 रुपए दिया है। 21 जनवरी को शेयर 7,310 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

3. HDFC AMC Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने HDFC AMC पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,304 रुपए और स्टॉपलॉस 4,000 रुपए दिया है। 21 जनवरी को शेयर 4,030 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

4. Kaveri Seed Company Share Price Target

कावेरी सीड कंपनी के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 988 रुपए और स्टॉपलॉस 896 रुपए रखना है। 21 जनवरी को शेयर 919.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

5. Just Dial Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने इंटरनेट एंड कैटेलॉग रिटेल जस्ट डायल पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 977 रुपए और स्टॉपलॉस 937 रुपए रखना है। 21 जनवरी को शेयर 939.35 रुपए पर बंद।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@karandaev

आंखों में खटक रहे अडानी के 2 शेयर, एक है फुल पैसा वसूल! जानें टारगेट

ठंडा पड़ा जोमैटो का जोश! अगर पास है Share तो न करें ऐसी गलती

15% उछल रॉकेट बना केमिकल शेयर..इन 10 Stock ने तो दिन ही बना दिया

775 Cr की मालकिन ने लगाया महाकुंभ में डुबकी, जानें कौन?