775 Cr की मालकिन ने लगाया महाकुंभ में डुबकी, जानें कौन?
Business News Jan 21 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
महाकुंभ में 775 करोड़ की मालकिन
775 करोड़ की मालकिन और इंफोसिस को फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं। वो तीन तक प्रवास करेंगी।
Image credits: Instagram@Sudha_Murthy
Hindi
सुधा मूर्ति की सादगी की चर्चा
सुधा मूर्ति प्रयागराज महाकुंभ में अपने साथ सिर्फ एक छोटा सा बैग लेकर पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर इस बैग के साथ दिखी। उन्होंने मीडिया से कहा कि महाकुंभ में आकर काफी उत्साहित हैं।
Image credits: X
Hindi
सुधा मूर्ति कितनी अमीर
सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति की गिनती सबसे अमीरों में होती है। सुधा मूर्ति खुद राज्यसभा सांसद हैं। उनकी और उनके पति की कुल संपत्ति 36,690 करोड़ रुपए है। वह सिंपल लाइफ जीती हैं।
Image credits: X
Hindi
नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति
फोर्ब्स के अनुसार, नारायण मूर्ति की कुल नेटवर्थ 5 बिलियन डॉलर यानी 4,31,92,92,46,500 रुपए है। उनकी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैपटलाइजेशन 7 अरब से ज्यादा है।
Image credits: social media
Hindi
सुधा मूर्ति के पास कितना पैसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, अकेले सुधा मूर्ति की नेटवर्थ ही करीब 775 करोड़ रुपए है। उन्होंने 30 साल से अपने पैसों से कभी साड़ी तक नहीं खरीदी है।
Image credits: X
Hindi
सुधा मूर्ति क्यों नहीं खरीदतीं साड़ी
आध्यात्मिक वजह से उन्होंने अपनी एक चीज (साड़ी) छोड़ी है। एक बार काशी यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी उस चीज को हमेशा के लिए त्यागने का फैसला लिया, जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय थी।
Image credits: X
Hindi
हमेशा सिंपल साड़ी पहनती हैं सुधा मूर्ति
साड़ी न खरीदने की आध्यात्मिक मान्यता उनकी धर्म-कर्म में दिलचस्पी को दिखाता है। वह हमेशा सिंपल साड़ी में नजर आती हैं, जो उनकी सादगी बताने के लिए काफी है।