ट्रंप कार्ड बनेगा ₹140 वाला शेयर? 3 साल में ही दे चुका 16000% रिटर्न
Business News Jan 21 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट
एक मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर का नाम एराया लाइफस्पेस है। सोमवार को इसमें 5% का अपर सर्किट लगा। मंगलवार को भी शुरुआती बाजार में 5% की तेजी में है।
Image credits: Freepik
Hindi
Eraaya Lifespaces Share Price
सोमवार को कंपनी ने 2.70 करोड़ पूरी तरह से परिवर्तनीय वारंट्स को विशेष पार्टियों को आवंटित करने की घोषणा की। जिसके बाद शेयर भागने लगे। मंगलवार को 5% की तेजी के साथ 137.60 रु पर हैं।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
Eraaya Lifespaces Share Return
एराया लाइफस्पेस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देख पोर्टफोलियो के लिए ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। शेयर एक हफ्ते में 27.42% चढ़ चुका है। एक महीने में 16.50% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
1 साल में निगेटिव रिटर्न
पिछले तीन महीने में Eraaya Lifespaces Share ने 50.63 परसेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल इसमें 7.55% की तेजी आई। एक साल में इसमें 739.53% तक की गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न
एराया लाइफस्पेस के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर ने 3 साल में 15,881.71 यानी करीब 16000% का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
एराया लाइफस्पेस लिमिटेड की हिस्ट्री
इराया लाइफस्पेस पहले Justride Enterprises Ltd नाम से थी। फरवरी 1967 में इसे Tobu Enterprises Private Ltd से शुरू कियाग या। मार्च 2024 में नाम Eraaya Lifespaces हुआ।
Image credits: Freepik@LKA
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।