Hindi

₹42 छापेंगे हर शेयर पर! लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट किंग बना Stock

Hindi

आखिरी दिन कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

आखिरी दिन यानी 20 जनवरी को शाम साढ़े 6 बजे तक स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 188.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन किस कैटेगरी में

इश्यू को सबसे ज्यादा 422.35 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं। इसके अलावा QIB कैटेगरी में 172.93 गुना और रिटेल में 96.81 गुना भर चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए के बीच रखा गया है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा स्टॉक

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 20 जनवरी की शाम साढ़े 5 बजे तक ये 46.67% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

इस हिसाब से देखें तो ये स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 90 से 42 रुपए प्लस यानी 132 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है IPO का साइज

199.45 करोड़ के इस आईपीओ में 160.73 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 38.72 करोड़ कीमत के स्टॉक कंपनी के प्रमोटर्स OFS के तहत बेच रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट

20 जनवरी को IPO क्लोज होने के बाद शेयरों के अलॉटमेंट की प्रॉसेस 21 से शुरू होगी। 22 जनवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी लिस्टिंग?

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर की लिस्टिंग गुरुवार 23 जनवरी को BSE, NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें

Image credits: freepik

5 टॉप सीक्रेट शेयर : खरीदते ही खत्म होगी पैसों की किल्लत! देखें लिस्ट

लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर! कईयों को बनाया करोड़पति, कीमत सिर्फ ₹300

58000 Cr की संपत्ति, 20 एकड़ में घर..आलीशान जिंदगी के मालिक है ट्रंप

11% उछला TATA का ये Stock, बजट से पहले इन 10 शेयरों ने भी कराई मौज