आखिरी दिन यानी 20 जनवरी को शाम साढ़े 6 बजे तक स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 188.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
इश्यू को सबसे ज्यादा 422.35 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिलीं। इसके अलावा QIB कैटेगरी में 172.93 गुना और रिटेल में 96.81 गुना भर चुका है।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए के बीच रखा गया है।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 20 जनवरी की शाम साढ़े 5 बजे तक ये 46.67% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
इस हिसाब से देखें तो ये स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 90 से 42 रुपए प्लस यानी 132 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।
199.45 करोड़ के इस आईपीओ में 160.73 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 38.72 करोड़ कीमत के स्टॉक कंपनी के प्रमोटर्स OFS के तहत बेच रहे हैं।
20 जनवरी को IPO क्लोज होने के बाद शेयरों के अलॉटमेंट की प्रॉसेस 21 से शुरू होगी। 22 जनवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर की लिस्टिंग गुरुवार 23 जनवरी को BSE, NSE पर एक साथ होगी।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें
5 टॉप सीक्रेट शेयर : खरीदते ही खत्म होगी पैसों की किल्लत! देखें लिस्ट
लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर! कईयों को बनाया करोड़पति, कीमत सिर्फ ₹300
58000 Cr की संपत्ति, 20 एकड़ में घर..आलीशान जिंदगी के मालिक है ट्रंप
11% उछला TATA का ये Stock, बजट से पहले इन 10 शेयरों ने भी कराई मौज