Hindi

58000 Cr की संपत्ति, 20 एकड़ में घर..आलीशान जिंदगी के मालिक है ट्रंप

Hindi

अमेरिका के सबसे अमीर नेता हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं। उनकी गिनती US के सबसे दौलतमंद नेताओं में होती है।

Image credits: Instagram/Trump
Hindi

58000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट के अलावा और भी कई बिजनेस हैं। Forbes के मुताबिक, ट्रंप 6.7 अरब डॉलर (58000 करोड़ रुपए) की दौलत के मालिक हैं।

Image credits: Instagram/Trump
Hindi

कहां से होती है ट्रंप की सबसे ज्यादा कमाई

डोनाल्ड ट्रंप की इनकम के कई सोर्स हैं। उनके 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप'का साम्राज्य ही 5.6 अरब डॉलर का है। यानी उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यही है।

Image credits: Instagram/Trump
Hindi

रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं डोनाल्ड ट्रंप

इसके अलावा ट्रंप का रियल एस्टेट का बहुत बड़ा कारोबार है। उनकी कंपनी ने ट्रंप पैलेस, ट्रंप वर्ल्ड टॉवर, ट्रंप इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट जैसी इमारतें बनाई हैं।

Image credits: Instagram/Trump
Hindi

अमेरिका के अलावा भारत में भी हैं ट्रंप टॉवर

दुनिया के तमाम बड़े शहरों की तरह ही भारत में भी ट्रंप टॉवर बनाए गए हैं, जो फिलहाल मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में मौजूद हैं।

Image credits: Instagram/Trump
Hindi

फ्लोरिडा बीच पर 20 एकड़ में महलनुमा मेंशन

डोनाल्ड ट्रंप का फ्लोरिडा पाम बीच के पास आलीशान घर 'मार-ए-लागो' है। करीब 20 एकड़ में फैले इस महलनुमा मेंशन की शान देखते ही बनती है।

Image credits: Social media
Hindi

ट्रंप ने 1985 में खरीदा मार-ए-लागो मेंशन

1927 में बने इस आलीशान मेंशन को डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में खरीदा था। उनके पास न्यूयॉर्क, सेंट मार्टिन और वर्जीनिया में भी आलीशान घर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

19 गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट्स के मालिक हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प के पास अमेरिका के तमाम बड़े शहरों में आलीशान प्रॉपर्टी के अलावा 19 गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट्स भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इनसे भी ट्रंप अच्छी कमाई करते हैं।

Image credits: Instagram/Trump

11% उछला TATA का ये Stock, बजट से पहले इन 10 शेयरों ने भी कराई मौज

10-15 दिनों में बरसेंगे करारे-करारे नोट, 5 Stocks लगाने वाले हैं रेस!

शहर-शहर में बदल गया सोने का दाम, जान लें आज का Gold Price

भर देगा खजाना! लिस्टिंग से पहले ही रॉकेट बना ये शेयर