अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं। उनकी गिनती US के सबसे दौलतमंद नेताओं में होती है।
डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट के अलावा और भी कई बिजनेस हैं। Forbes के मुताबिक, ट्रंप 6.7 अरब डॉलर (58000 करोड़ रुपए) की दौलत के मालिक हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की इनकम के कई सोर्स हैं। उनके 'ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप'का साम्राज्य ही 5.6 अरब डॉलर का है। यानी उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यही है।
इसके अलावा ट्रंप का रियल एस्टेट का बहुत बड़ा कारोबार है। उनकी कंपनी ने ट्रंप पैलेस, ट्रंप वर्ल्ड टॉवर, ट्रंप इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट जैसी इमारतें बनाई हैं।
दुनिया के तमाम बड़े शहरों की तरह ही भारत में भी ट्रंप टॉवर बनाए गए हैं, जो फिलहाल मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में मौजूद हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का फ्लोरिडा पाम बीच के पास आलीशान घर 'मार-ए-लागो' है। करीब 20 एकड़ में फैले इस महलनुमा मेंशन की शान देखते ही बनती है।
1927 में बने इस आलीशान मेंशन को डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में खरीदा था। उनके पास न्यूयॉर्क, सेंट मार्टिन और वर्जीनिया में भी आलीशान घर हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प के पास अमेरिका के तमाम बड़े शहरों में आलीशान प्रॉपर्टी के अलावा 19 गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट्स भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इनसे भी ट्रंप अच्छी कमाई करते हैं।