लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा।
लिस्टिंग से पहले ही इस शेयर ने ग्रे मार्केट में धमाल मचा दिया है।
लक्ष्मी डेंटल का शेयर 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक ग्रे मार्केट में 33.41% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
Investorgain के मुताबिक, लिस्टिंग पर इसके हर एक शेयर पर 143 रुपए का मुनाफा हो सकता है।
करंट जीएमपी के हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 428 से 143 रुपए प्लस यानी 571 के आसपास लिस्ट हो सकता है।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 138 करोड़ मूल्य के 32,24,299 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
वहीं, कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेच रहे हैं।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
मौका-मौका..बंपर पैसा छापने का! अगले हफ्ते कहां-कहां से बरसेंगे नोट
Gold: चल दिए खरीदने! पहलें जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना
10 ऐसी जगहें जहां होती पैसों की बरसात! बच्चे-बच्चे की कमाई 1 करोड़ पार
फ्रेंड्स पूछेंगे पैसा कमाने की ट्रिक, अगर इन 6 शेयरों में लगा है दांव