Hindi

भर देगा खजाना! लिस्टिंग से पहले ही रॉकेट बना ये शेयर

Hindi

कब होगी लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की लिस्टिंग

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बम-बम

लिस्टिंग से पहले ही इस शेयर ने ग्रे मार्केट में धमाल मचा दिया है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

33% से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

लक्ष्मी डेंटल का शेयर 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक ग्रे मार्केट में 33.41% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

हर शेयर पर करा सकता है 143 रुपए का मुनाफा

Investorgain के मुताबिक, लिस्टिंग पर इसके हर एक शेयर पर 143 रुपए का मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

जानें किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

करंट जीएमपी के हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 428 से 143 रुपए प्लस यानी 571 के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

138 करोड़ कीमत के फ्रेश शेयर जारी कर रही कंपनी

इस आईपीओ के तहत कंपनी 138 करोड़ मूल्य के 32,24,299 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

560.06 करोड़ के शेयर OFS के तहत

वहीं, कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेच रहे हैं।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@halalstock

मौका-मौका..बंपर पैसा छापने का! अगले हफ्ते कहां-कहां से बरसेंगे नोट

Gold: चल दिए खरीदने! पहलें जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना

10 ऐसी जगहें जहां होती पैसों की बरसात! बच्चे-बच्चे की कमाई 1 करोड़ पार

फ्रेंड्स पूछेंगे पैसा कमाने की ट्रिक, अगर इन 6 शेयरों में लगा है दांव