पिछले हफ्ते दोनों कीमती धातुओं सोना-चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हफ्तेभर में सोना 1221 रुपए महंगा हो गया।
बीते शनिवार यानी 11 जनवरी को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 78,018 रुपए थी, जो अब बढ़कर 79,239 रुपए पहुंच गई है।
गोल्ड की बात करें तो 2024 में ये 12810 रुपए महंगा हुआ। 1 जनवरी, 2024 को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए पर पहुंच गया।
यानी सोने ने 2024 में निवेशकों को 20.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ये तमाम बैंक FD और कई म्यूचुअल फंड्स से भी कहीं ज्यादा है।
सोने के उच्चतम स्तर की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर, 2024 को छुआ था। तब गोल्ड की कीमत 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो जून, 2025 तक सोने के भाव 85000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकते हैं। वहीं, चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो को पार कर जाएगी।
चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में ये 552 रुपए उछल गई है। पिछले शनिवार को ये 90,268 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 90,820 रुपए हो चुकी है।
चांदी ने 2024 में 17.19% का रिटर्न दिया। 1 जनवरी, 2024 को चांदी के भाव 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम थे। वहीं, 31 दिसंबर को बढ़कर 86,017 रुपए पहुंच गए।
चांदी ने 23 अक्टूबर, 2024 को अपना हाइएस्ट लेवल बनाया था। तब इसकी कीमत 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।