Hindi

Tata Group पर है भरोसा तो इस शेयर पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा!

Hindi

टाटा ग्रुप स्टॉक्स पर दांव

टाटा ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इनमें से एक स्टॉक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) भी है। जिसका रिटर्न हर साल जबरदस्त रहा है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

क्या इंडियन होटल्स शेयर में आएगी तेजी

चालू वित्त वर्ष दिसंबर 2024 तिमाही रिजल्ट अच्छे रहने के बाद इस शेयर में सोमवार, 20 जनवरी को तेजी आ सकती है। बाजार खुलने पर इस शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Pexels
Hindi

Indian Hotels Q3 Results

टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की है।कंपनी का नेट प्रॉफिट 29% बढ़कर 582.32 करोड़ रु हो गया है

Image credits: Pexels
Hindi

IHCL Q3 Results

इंडियन होटल्स ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 29% बढ़कर 2,592 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 2,003.64 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Getty
Hindi

IHCL के होटल्स और प्रोजेक्ट्स

Indian Hotels के MD और CEO पुनीत चटवाल ​​ने बताया कि लगातार 11वीं तिमाही में होटल सेगमेंट में 16% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हुई है। IHCL के पास 360 होटल्स है, जिसमें 13 देश शामिल हैं

Image credits: Pexels
Hindi

Indian Hotels Share Price

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर 0.56% की बढ़त के साथ 816 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Pexels
Hindi

IHCL Share Performance

टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स के स्टॉक ने 3 महीने में 18%, 6 महीने में 38% से ज्यादा, एक साल में 76%, दो साल में 163%, तीन साल में 290% और 5 साल में 480% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

IHCL शेयर हाई लेवल

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक्स हाई लेवल 894.15 रुपए और 52 वीक लो लेवल 450.55 रुपए है। अच्छे तिमाही रिजल्ट का असर सोमवार को शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@karandaev

बहन! आज मत खरीदना Gold, महंगा हो गया है रेट

तुरंत चाहिए ₹2 लाख तो न हों परेशान, Aadhaar से होगा जुगाड़! जानें कैसे

मौनी अमावस्या पर जा रहे हैं महाकुंभ? इतना बढ़ गया है हवाई किराया

इस धाकड़ शेयर में पैसा लगा आप भी कमा सकते हैं लाखों! हर कोई मुरीद