टाटा ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इनमें से एक स्टॉक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) भी है। जिसका रिटर्न हर साल जबरदस्त रहा है।
चालू वित्त वर्ष दिसंबर 2024 तिमाही रिजल्ट अच्छे रहने के बाद इस शेयर में सोमवार, 20 जनवरी को तेजी आ सकती है। बाजार खुलने पर इस शेयर पर नजर रखें।
टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की है।कंपनी का नेट प्रॉफिट 29% बढ़कर 582.32 करोड़ रु हो गया है
इंडियन होटल्स ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 29% बढ़कर 2,592 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 2,003.64 करोड़ रुपए थी।
Indian Hotels के MD और CEO पुनीत चटवाल ने बताया कि लगातार 11वीं तिमाही में होटल सेगमेंट में 16% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हुई है। IHCL के पास 360 होटल्स है, जिसमें 13 देश शामिल हैं
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर 0.56% की बढ़त के साथ 816 रुपए पर बंद हुए।
टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स के स्टॉक ने 3 महीने में 18%, 6 महीने में 38% से ज्यादा, एक साल में 76%, दो साल में 163%, तीन साल में 290% और 5 साल में 480% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक्स हाई लेवल 894.15 रुपए और 52 वीक लो लेवल 450.55 रुपए है। अच्छे तिमाही रिजल्ट का असर सोमवार को शेयर पर दिख सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।