Hindi

मौनी अमावस्या पर जा रहे हैं महाकुंभ? इतना बढ़ गया है हवाई किराया

Hindi

महाकुंभ में आस्था की डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में अब तक करीब 8 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अभी 2 अमृत स्नान होने बाकी हैं। देश-दुनिया से लोग इस अद्भुत संगम में शामिल होने आ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ आने वालों के लिए व्यवस्था

दूसरा अमृत स्‍नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। महाकुंभ आने वालों के लिए कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। एयरलाइंस कंपनियां भी प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट्स संचालित कर रही हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

प्रयागराज महाकुंभ जाना हुआ महंगा

महाकुंभ जाने के लिए फ्लाइट की काफी डिमांड है। हवाई टिकट की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। मौनी अमावस्या पर दिल्लीसे प्रयागराज तक की फ्लाइट 7 गुना तक महंगी हो चुकी है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रयागराज में फ्लाइट का टिकट कब तक महंगा

24 से 31 जनवरी तक दिल्ली से प्रयागराज तक फ्लाइट टिकट बाकी दिनों की तुलना में काफी महंगा हो चुका है। 27-28 जनवरी तक इंडिगो, एयर इंडिया सभी की उड़ानों के टिकट का दाम बढ़ चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रयागराज तक फ्लाइट टिकट कब सबसे महंगा

मौनी अमावस्‍या 29 जनवरी से पहले 27-28 जनवरी को फ्लाइट टिकट के दाम काफी हाई हैं। 27 जनवरी को दिल्‍ली-प्रयागराज रूट की इंडिगो फ्लाइट का 24,643 रु और 28 जनवरी को 22,858 रु है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रयागराज के लिए एयर इंडिया के टिकट का दाम

दिल्ली से जाने वालों के लिए 27 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट प्रयागराज तक 28,739 रुपए और 28 जनवरी को 31,557 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

अकासा-स्पाइलजेट का टिकट भी महंगा

दिल्ली-प्रयागराज रूट के लिए अकासा एयरलाइंस का टिकट 28 जनवरी को 26,265 रुपए में मिल रहा है। स्‍पाइसजेट की टिकट 27 जनवरी को 23,595 रुपए और 28 जनवरी को 21,233 रुपए है।

Image credits: Freepik

इस धाकड़ शेयर में पैसा लगा आप भी कमा सकते हैं लाखों! हर कोई मुरीद

8% उछल केमिकल कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, इन 10 Stock में भी तेजी

Rs 2K से करोड़पति बनने का सबसे ईजी फॉर्मूला!

सिर्फ 15 दिन में बनेगा पैसा! खरीदकर रख लें 7 Stocks