प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में अब तक करीब 8 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अभी 2 अमृत स्नान होने बाकी हैं। देश-दुनिया से लोग इस अद्भुत संगम में शामिल होने आ रहे हैं।
दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। महाकुंभ आने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। एयरलाइंस कंपनियां भी प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट्स संचालित कर रही हैं।
महाकुंभ जाने के लिए फ्लाइट की काफी डिमांड है। हवाई टिकट की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। मौनी अमावस्या पर दिल्लीसे प्रयागराज तक की फ्लाइट 7 गुना तक महंगी हो चुकी है।
24 से 31 जनवरी तक दिल्ली से प्रयागराज तक फ्लाइट टिकट बाकी दिनों की तुलना में काफी महंगा हो चुका है। 27-28 जनवरी तक इंडिगो, एयर इंडिया सभी की उड़ानों के टिकट का दाम बढ़ चुका है।
मौनी अमावस्या 29 जनवरी से पहले 27-28 जनवरी को फ्लाइट टिकट के दाम काफी हाई हैं। 27 जनवरी को दिल्ली-प्रयागराज रूट की इंडिगो फ्लाइट का 24,643 रु और 28 जनवरी को 22,858 रु है।
दिल्ली से जाने वालों के लिए 27 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट प्रयागराज तक 28,739 रुपए और 28 जनवरी को 31,557 रुपए है।
दिल्ली-प्रयागराज रूट के लिए अकासा एयरलाइंस का टिकट 28 जनवरी को 26,265 रुपए में मिल रहा है। स्पाइसजेट की टिकट 27 जनवरी को 23,595 रुपए और 28 जनवरी को 21,233 रुपए है।