Hindi

मौका-मौका..बंपर पैसा छापने का! अगले हफ्ते कहां-कहां से बरसेंगे नोट

Hindi

बाजार में दस्तक देने जा रहे 5 IPO

सोमवार 20 जनवरी से शुरू हो रहा हफ्ता आईपीओ निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते 5 आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इस हफ्ते 7 आईपीओ की लिस्टिंग भी

इसके अलावा 7 IPO की लिस्टिंग भी होना है। ऐसे में अगर आप भी आईपीओ के जरिये निवेश करते हैं, तो पैसा छापने के लिए हो जाएं तैयार।

Image credits: freepik
Hindi

ये 5 आईपीओ होंगे ओपन

1- Denta Water and Infra Solutions IPO

कब से कब तक - 22 से 24 जनवरी

इश्यू साइज - 220.50 करोड़

प्राइस बैंड - 279 से 294 रुपए

लिस्टिंग - 29 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

2- CapitalNumbers Infotech IPO

कब से कब तक - 20 से 22 जनवरी

इश्यू साइज - 169.37 करोड़

प्राइस बैंड - 250 से 263 रुपए

लिस्टिंग - 27 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

3- Rexpro Enterprises IPO

कब से कब तक - 22 से 24 जनवरी

इश्यू साइज - 53.65 करोड़

प्राइस बैंड - 145 रुपए

लिस्टिंग - 29 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

4- CLN Energy IPO

कब से कब तक - 23 से 27 जनवरी

इश्यू साइज - 72.30 करोड़

प्राइस बैंड - 235 से 250 रुपए

लिस्टिंग - 30 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

5- GB Logistics IPO

कब से कब तक - 24 से 28 जनवरी

इश्यू साइज - अभी तय नहीं

प्राइस बैंड - अभी तय नहीं

लिस्टिंग - 31 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

इन 7 IPO की होगी लिस्टिंग

20 जनवरी

इस दिन Laxmi Dental Limited और Barflex Polyfilms के IPO की लिस्टिंग होगी।

Image credits: freepik
Hindi

22 जनवरी

इस दिन Rikhav Securities, Kabra Jewels जैसे IPO की लिस्टिंग होना है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

23-24 जनवरी

इस दिन Stallion India और Landmark Immigration के IPO शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। वहीं 24 को EMA Partners India का शेयर लिस्ट होगा।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold: चल दिए खरीदने! पहलें जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना

10 ऐसी जगहें जहां होती पैसों की बरसात! बच्चे-बच्चे की कमाई 1 करोड़ पार

फ्रेंड्स पूछेंगे पैसा कमाने की ट्रिक, अगर इन 6 शेयरों में लगा है दांव

Tata Group पर है भरोसा तो इस शेयर पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा!