सोमवार 20 जनवरी से शुरू हो रहा हफ्ता आईपीओ निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते 5 आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं।
इसके अलावा 7 IPO की लिस्टिंग भी होना है। ऐसे में अगर आप भी आईपीओ के जरिये निवेश करते हैं, तो पैसा छापने के लिए हो जाएं तैयार।
1- Denta Water and Infra Solutions IPO
कब से कब तक - 22 से 24 जनवरी
इश्यू साइज - 220.50 करोड़
प्राइस बैंड - 279 से 294 रुपए
लिस्टिंग - 29 जनवरी
कब से कब तक - 20 से 22 जनवरी
इश्यू साइज - 169.37 करोड़
प्राइस बैंड - 250 से 263 रुपए
लिस्टिंग - 27 जनवरी
इश्यू साइज - 53.65 करोड़
प्राइस बैंड - 145 रुपए
कब से कब तक - 23 से 27 जनवरी
इश्यू साइज - 72.30 करोड़
प्राइस बैंड - 235 से 250 रुपए
लिस्टिंग - 30 जनवरी
कब से कब तक - 24 से 28 जनवरी
इश्यू साइज - अभी तय नहीं
प्राइस बैंड - अभी तय नहीं
लिस्टिंग - 31 जनवरी
20 जनवरी
इस दिन Laxmi Dental Limited और Barflex Polyfilms के IPO की लिस्टिंग होगी।
इस दिन Rikhav Securities, Kabra Jewels जैसे IPO की लिस्टिंग होना है।
इस दिन Stallion India और Landmark Immigration के IPO शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। वहीं 24 को EMA Partners India का शेयर लिस्ट होगा।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
Gold: चल दिए खरीदने! पहलें जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना
10 ऐसी जगहें जहां होती पैसों की बरसात! बच्चे-बच्चे की कमाई 1 करोड़ पार
फ्रेंड्स पूछेंगे पैसा कमाने की ट्रिक, अगर इन 6 शेयरों में लगा है दांव
Tata Group पर है भरोसा तो इस शेयर पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा!