Hindi

लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर! कईयों को बनाया करोड़पति, कीमत सिर्फ ₹300

Hindi

विप्रो शेयर की कीमत

शुक्रवार, 17 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी करने के बाद से ही आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर में तेती है। सोमवार को शेयर में 8.5% तक उछाल देखने को मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

Wipro Share खरीदें या बेचें

Wipro शेयर का 52 वीक हाई लेवल 319 रुपए है, जो 20 दिसंबर 2024 को शेयर ने बनाया था। तिमाही नतीजों के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Wipro Share Target Price

CLSA ने विप्रो शेयर की रेटिंग Accumulate कर 338 रु टारगेट दिया है। Nomura ने बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 340 रु और Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 330 रु का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

विप्रो शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए विप्रो का टारगेट 290 कर दिया है। वहीं, Jefferies ने Underperform रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड करते हुए टारगेट 300 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

Wipro Share को बेचने की सलाह

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने विप्रो पर सेल की राय दी है। इसका टारगेट 273 रुपए कर दिया है। CITI ने शेयर को बेचने की सलाह देते हुए टारगेट 280 रुपए रखा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

विप्रो शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने विप्रो के शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए टारगेट 240 रुपए कर दिया है, जो पहले 230 रुपए पर था। ये भाव मौजूदा रेट से काफी ज्यादा कम है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

58000 Cr की संपत्ति, 20 एकड़ में घर..आलीशान जिंदगी के मालिक है ट्रंप

11% उछला TATA का ये Stock, बजट से पहले इन 10 शेयरों ने भी कराई मौज

10-15 दिनों में बरसेंगे करारे-करारे नोट, 5 Stocks लगाने वाले हैं रेस!

शहर-शहर में बदल गया सोने का दाम, जान लें आज का Gold Price