Hindi

सुपर गुड होगी मंगलवार मॉर्निंग, 7 शेयर बना देंगे आपका मूड! रखें नजर

Hindi

1. TCS Share

TCS ने एयरोस्पेस-डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए AI-पावर्ड ट्रांसफॉर्मेशन आगे बढ़ाने फ्रांस में नया डिलीवरी सेंटर खोला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी। अभी शेयर 4080 रु पर है

Image credits: Freepik
Hindi

2. Vedanta Share

फिच रेटिंग्स, यूके बेस्ड वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी IDR को B- से अपग्रेड कर B+ कर दिया है। फिच रेटिंग्स ने इस पर आउटलुक स्टेबल रखा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. Vodafone Idea Share

वोडाफोन-आइडिया ने मीडिया रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण जारी कर बताया था कि टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार 1 लाख करोड़ AGR बकाया माफ करने की विचार कर रही है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. Reliance Power Share

रिलायंस पावर ने नीरज पारख को 3 साल के लिए CEO नियुक्त कर दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि नीरज पारख 21 साल पहले जून 2004 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में शामिल हुए थे

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

5. Dixon Tech Share

दिसंबर तिमाही में डिक्सॉन का मुनाफा बढ़कर 216.2 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 97 करोड़ रुपए से 122.8% बढ़ा है। कंपनी की आय भी बढ़कर 10,553.7 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Oberoi Realty Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71.7% बढ़कर 618.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है,जो एक साल पहले इसी तिमाही में 360.2 करोड़ था। कंपनी की आय बढ़कर 1,411 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. J&K Bank Share

दिसंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा 26.3% बढ़कर 531.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 421 करोड़ रुपए था। नेट इंटरेस्ट इनकम 17.8% बढ़कर 1,508.6 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

₹42 छापेंगे हर शेयर पर! लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट किंग बना Stock

5 टॉप सीक्रेट शेयर : खरीदते ही खत्म होगी पैसों की किल्लत! देखें लिस्ट

लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर! कईयों को बनाया करोड़पति, कीमत सिर्फ ₹300

58000 Cr की संपत्ति, 20 एकड़ में घर..आलीशान जिंदगी के मालिक है ट्रंप