ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी पर रेटिंग जारी कर टारगेट प्राइस में बदलाव किए हैं।
जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस 22% तक घटा दिया है। इस शेयर का टारगेट 1,855 रुपए से घटाकर 1,440 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 1,118.65 रुपए पर है।
रिपोर्ट में बताया कि तीसरी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहा, जो इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में 7% तक रहा। ये साल के अनुमानित 12% से कम है। हालांकि, 2027 तक कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी
जेफरीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी का टारगेट प्राइस 35% तक घटाकर 2,000 रुपए से 1,300 रुपए कर दिया है। लेकिन इसकी बाय रेटिंग बनाए रखा है। अभी शेयर 1,053 के लेवल पर हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक कंपनी कैपेसिटी एक्सपेंशन के अनुमान से पीछे रही है। 2025-27 तक क्षमता अनुमानों को 4-6 गीगावाट कम किया गया है। EBITDA में 4-23% कटौती का अनुमान है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर पर3,800 रुपए का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। अभी शेयर 2,400.60 के लेवल पर हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसेट मोनेटाइजेशन से अडानी एंटरप्राइजेस के कैश फ्लो में सुधार होगा और प्रोडक्शन कैपसिटी को दोगुना करने के लिए कंपनी ने बड़े लेवल पर कैपेक्स स्टार्ट किया है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।