Hindi

आंखों में खटक रहे अडानी के 2 शेयर, एक है फुल पैसा वसूल! जानें टारगेट

Hindi

अडानी स्टॉक्स की रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी पर रेटिंग जारी कर टारगेट प्राइस में बदलाव किए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

Adani Ports Share Price Target

जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस 22% तक घटा दिया है। इस शेयर का टारगेट 1,855 रुपए से घटाकर 1,440 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 1,118.65 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

अडानी पोर्ट्स का टारगेट क्यों घटाया

रिपोर्ट में बताया कि तीसरी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहा, जो इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में 7% तक रहा। ये साल के अनुमानित 12% से कम है। हालांकि, 2027 तक कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी

Image credits: Freepik
Hindi

Adani Green Energy Share Price Target

जेफरीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी का टारगेट प्राइस 35% तक घटाकर 2,000 रुपए से 1,300 रुपए कर दिया है। लेकिन इसकी बाय रेटिंग बनाए रखा है। अभी शेयर 1,053 के लेवल पर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अडानी ग्रीन एनर्जी पर रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक कंपनी कैपेसिटी एक्सपेंशन के अनुमान से पीछे रही है। 2025-27 तक क्षमता अनुमानों को 4-6 गीगावाट कम किया गया है। EBITDA में 4-23% कटौती का अनुमान है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

Adani Enterprises Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर पर3,800 रुपए का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। अभी शेयर 2,400.60 के लेवल पर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अडानी एंटरप्राइजेस पर रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि एसेट मोनेटाइजेशन से अडानी एंटरप्राइजेस के कैश फ्लो में सुधार होगा और प्रोडक्शन कैपसिटी को दोगुना करने के लिए कंपनी ने बड़े लेवल पर कैपेक्स स्टार्ट किया है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

ठंडा पड़ा जोमैटो का जोश! अगर पास है Share तो न करें ऐसी गलती

15% उछल रॉकेट बना केमिकल शेयर..इन 10 Stock ने तो दिन ही बना दिया

775 Cr की मालकिन ने लगाया महाकुंभ में डुबकी, जानें कौन?

ट्रंप कार्ड बनेगा ₹140 वाला शेयर? 3 साल में ही दे चुका 16000% रिटर्न