फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर तिमाही रिजल्ट के बाद मुंह के बल गिर पड़ा है। 20 जनवरी को रिजल्ट जारी करने के बाद से अब तक शेयर करीब 14% तक गिर चुका है।
21 जनवरी को जोमैटो के शेयर करीब 11% तक गिर गए। 20 जनवरी को इनमें 3.64 परसेंट की गिरावट आई थी। सोमवार को शेयर 239.75 रुपए पर बंद हुए थे।
ज़ोमैटो ने तीसरी तिमाही में 57% मुनाफे में गिरावट आई है। कंपनी का Consolidated Net Profit 59 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले साल की तिमाही में 138 करोड़ रुपए था।
ब्रोकरेज फर्म Nomura ने ब्लिंकिट मजबूत बैलेंस शीट और शानदार वर्कफोर्स को बेहतर बताया है। जैफरीज का कहना है कि जोमैटो काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि, टारगेट घटा दिया है।
बर्नस्टीन ने जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के तीसरी तिमाही में बेहतर मार्जिन की तारीफ की है और ब्लिंकिट की डार्क स्टोर्स बढ़ाने को पॉजिटिव बताया। टारगेट 310 रुपए रखा है।
नुवामा ने कहा, ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स की संख्या बढ़ने से ग्रोथ को बल मिल रहा है। हालांकि, स्टोर खोलने की शुरुआती लागत से शॉर्ट टर्म प्रॉफिट में गिरावट आ सकती है।
Zomato को लेकर CLSA पॉजिटिव है। इस शेयर का टारगेट 400 रुपए देकर बाय रेटिंग दी है। बैंक ऑफ अमेरिका ने बाय रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट 375 रुपए दिया है।
मार्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 355 रुपए और 340 रुपए टारगेट दिया है। UBS ने शेयर को खरीदने की सलाह देकर 320 रुपए का टारगेट रखा है।
Macquarie ने जोमैटो शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 130 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, जेफरीज ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट 255 रुपए बताया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।