Hindi

ठंडा पड़ा जोमैटो का जोश! अगर पास है Share तो न करें ऐसी गलती

Hindi

जोमैटो का शेयर धड़ाम

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर तिमाही रिजल्ट के बाद मुंह के बल गिर पड़ा है। 20 जनवरी को रिजल्ट जारी करने के बाद से अब तक शेयर करीब 14% तक गिर चुका है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price

21 जनवरी को जोमैटो के शेयर करीब 11% तक गिर गए। 20 जनवरी को इनमें 3.64 परसेंट की गिरावट आई थी। सोमवार को शेयर 239.75 रुपए पर बंद हुए थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो का तिमाही रिजल्ट कैसा है

ज़ोमैटो ने तीसरी तिमाही में 57% मुनाफे में गिरावट आई है। कंपनी का Consolidated Net Profit 59 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले साल की तिमाही में 138 करोड़ रुपए था।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने ब्लिंकिट मजबूत बैलेंस शीट और शानदार वर्कफोर्स को बेहतर बताया है। जैफरीज का कहना है कि जोमैटो काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि, टारगेट घटा दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share Price Target

बर्नस्टीन ने जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के तीसरी तिमाही में बेहतर मार्जिन की तारीफ की है और ब्लिंकिट की डार्क स्टोर्स बढ़ाने को पॉजिटिव बताया। टारगेट 310 रुपए रखा है।

Image credits: Freepik
Hindi

जोमैटो पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट

नुवामा ने कहा, ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स की संख्या बढ़ने से ग्रोथ को बल मिल रहा है। हालांकि, स्टोर खोलने की शुरुआती लागत से शॉर्ट टर्म प्रॉफिट में गिरावट आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share खरीदें या बेचें

Zomato को लेकर CLSA पॉजिटिव है। इस शेयर का टारगेट 400 रुपए देकर बाय रेटिंग दी है। बैंक ऑफ अमेरिका ने बाय रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट 375 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

जोमैटो शेयर खरीदने की सलाह

मार्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 355 रुपए और 340 रुपए टारगेट दिया है। UBS ने शेयर को खरीदने की सलाह देकर 320 रुपए का टारगेट रखा है।

Image credits: Freepik
Hindi

किसने दी जोमैटो शेयर बेचने की सलाह

Macquarie ने जोमैटो शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 130 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, जेफरीज ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट 255 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@creativaimages

15% उछल रॉकेट बना केमिकल शेयर..इन 10 Stock ने तो दिन ही बना दिया

775 Cr की मालकिन ने लगाया महाकुंभ में डुबकी, जानें कौन?

ट्रंप कार्ड बनेगा ₹140 वाला शेयर? 3 साल में ही दे चुका 16000% रिटर्न

गोल्ड है कि मानता नहीं! आज फिर महंगा हो गया सोना, जानें कितना