Hindi

ये 6 शेयर हैं पास तो शुक्रवार को रहें सावधान, डूब सकता है पैसा!

Hindi

1. Patanjali Foods

FSSAI ने पतंजलि फूड्स को Contaminants, Toxins and Residues रेगुलेशन 2011 का अनुपालन न करने से लाल मिर्च पाउडर को वापस लेने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Pexels
Hindi

2. Ujjivan Small Finance Bank

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63.8% गिरकर 108.6 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 300 करोड़ था। हालांकि, NII 3.2% बढ़कर 886.7 करोड़ पर पहुंचा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Cyient Share

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31.7% गिरकर 122.3 करोड़ पर आ गया है, जो सितंबर तिमाही में 179 करोड़ रुपए पर था।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. Greaves Cotton Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64% गिरकर 20.8 करोड़ पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58 करोड़ पर था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय 12.8% बढ़ी है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. Spandana Sphoorty Financial

दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 393.9 करोड़ पहुंच गया है, जो पिछली तिमाही में 204 करोड़ रुपए था। NII भी 24.4% गिरकर 299.1 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

6. Thyrocare Technologies Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 19 करोड़ रुपए पर आ गया है। तिमाही आधार पर आय भी गिरकर 166 करोड़ पहुंच गई है, जो पिछली तिमाही में 177.3 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

क्या आपके पास हैं इन 6 में से कोई स्टॉक? अगर हां तो लाइफ सेट है बॉस!

ब्राइडल ज्वैलरी लेना आज पड़ेगा महंगा, शहर-शहर बढ़ गया सोना, देखें रेट

ये 6 Stocks बदल सकते हैं आपकी किस्मत, गुरुवार को रखें नजर

Designer Necklace या Stylish Earring लेने से पहले जान लें आज Gold Rate