कुछ समय से ज्वैलरी स्टॉक में गिरावट जारी है। इसका सबसे बड़ा कारण सोने की कीमत और गोल्ड लीजिंग रेट में तेजी आना है। इससे मेकिंग चार्ज बढ़ेगा, मुनाफा घटेगा और शेयर पर दबाव बढ़ेगा।
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इन फैक्टर्स और दिसंबर तिमाही के रिजल्ट को देखते हुए Senco Gold के शेयर में बाय रेटिंग मेंटेन किया है। इस शेयर का बड़ा टारगेट दिया है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 फरवरी को Senco Gold का शेयर 3.60% गिरकर 323.80 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Senco Gold का टारगेट प्राइस 775 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दिया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से करीब 85% तक ज्यादा है।
अक्टूबर 2024 में सेनको गोल्ड का शेयर 772 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया था। हालांकि, यहां से शेयर करीब 60% टूटकर फरवरी 2025 में ही 304 रुपए पहुंच गया था, जो इसका ऑल टाइम लो है।
Q3 रिजल्ट बाद मैनेजमेंट ने बताया, आने वाले सालों में EBITDA मार्जिन 7-8% रहने की उम्मीद है। FY26 में 18-20 नए स्टोर्स खोलने का प्लान है। आधे से ज्यादा ईस्ट इंडिया में खोले जाएंगे।
सेनको गोल्ड का कहना है Q4 में डायमंड सेल्स पिकअप हो रही है। जिससे मार्जिन बेहतर होगी। सोने की बढ़ती कीमतों से ग्राहक डायमंड की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। गोल्ड मेटल लोन रेट भी बढ़ सकता है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।