महंगे गहने छोड़िए, खरीदें Jewellery Stock, रिटर्न में बनेगा सबका बाप!
Hindi

महंगे गहने छोड़िए, खरीदें Jewellery Stock, रिटर्न में बनेगा सबका बाप!

ज्वैलरी स्टॉक में गिरावट
Hindi

ज्वैलरी स्टॉक में गिरावट

कुछ समय से ज्वैलरी स्टॉक में गिरावट जारी है। इसका सबसे बड़ा कारण सोने की कीमत और गोल्ड लीजिंग रेट में तेजी आना है। इससे मेकिंग चार्ज बढ़ेगा, मुनाफा घटेगा और शेयर पर दबाव बढ़ेगा।

Image credits: Freepik@eaktopapps
ज्वैलरी स्टॉक खरीदने की सलाह
Hindi

ज्वैलरी स्टॉक खरीदने की सलाह

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इन फैक्टर्स और दिसंबर तिमाही के रिजल्ट को देखते हुए Senco Gold के शेयर में बाय रेटिंग मेंटेन किया है। इस शेयर का बड़ा टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik
Senco Gold Share Price
Hindi

Senco Gold Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 फरवरी को Senco Gold का शेयर 3.60% गिरकर 323.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Senco Gold Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Senco Gold का टारगेट प्राइस 775 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दिया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से करीब 85% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@ellowsquad
Hindi

Senco Gold Share : हाई लेवल

अक्टूबर 2024 में सेनको गोल्ड का शेयर 772 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया था। हालांकि, यहां से शेयर करीब 60% टूटकर फरवरी 2025 में ही 304 रुपए पहुंच गया था, जो इसका ऑल टाइम लो है।

Image credits: Freepik@kristina_igumnova
Hindi

Senco Gold Ltd का फ्चूचर प्लान

Q3 रिजल्ट बाद मैनेजमेंट ने बताया, आने वाले सालों में EBITDA मार्जिन 7-8% रहने की उम्मीद है। FY26 में 18-20 नए स्टोर्स खोलने का प्लान है। आधे से ज्यादा ईस्ट इंडिया में खोले जाएंगे।

Image credits: Freepik@Vector_Illusion
Hindi

ज्वैलरी स्टॉक पर क्या होगा असर

सेनको गोल्ड का कहना है Q4 में डायमंड सेल्स पिकअप हो रही है। जिससे मार्जिन बेहतर होगी। सोने की बढ़ती कीमतों से ग्राहक डायमंड की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। गोल्ड मेटल लोन रेट भी बढ़ सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

1 खबर और 6% टूट गया ये ऑटो Stock, क्या इस वजह से निवेशकों ने बनाई दूरी

जेब खाली करने में अव्वल है ये शेयर! इन 10 Stock में भी लुटे निवेशक

Top Gainers: बाजार लाल फिर भी धमाल! 10% उछल इस Stock ने किया मालामाल

Gold: चल दिए सोना खरीदने! पहले जान तो लें कहां पहुंच गया गोल्ड का Rate