Hindi

1 खबर और 6% टूट गया ये ऑटो Stock, क्या इस वजह से निवेशकों ने बनाई दूरी

Hindi

थमने का नाम नहीं ले रही शेयर बाजार की गिरावट

शेयर बाजार की गिरावट 21 फरवरी को भी थमती नहीं दिख रही। सेंसेक्स 400 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 125 अंक लुढ़क गए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी दबाव

इस दौरान सबसे ज्यादा प्रेशर ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिख रहा है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का स्टॉक तो 6% से ज्यादा टूटकर 2669 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

M&M के शेयरों में गिरावट की क्या है वजह

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, M&M के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह नई ईवी पॉलिसी (New EV Policy) है। खबर है कि सरकार नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का ऐलान कर सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या कहती है नई EV पॉलिसी

पॉलिसी के तहत कंपनियों को कम आयात शुल्क पर सालाना 8,000 प्रीमियम EV का आयात करने की अनुमति होगी। हालांकि, कंपनियों को तीन साल के भीतर भारत में मैन्युफैक्चरिंग करनी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

TESLA की एंट्री ने भी बढ़ाई ऑटो कंपनियों की चिंता

इसके अलावा Tesla इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग कर रही हैं, जिसमें सरकार कुछ शर्तों के साथ छूट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Image credits: freepik
Hindi

घट सकती है घरेलू ऑटो कंपनियों की बिक्री

एक्सपर्ट्स का मानना है अगर विदेशी गाड़ियों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिलती है तो इसका असर घरेलू ऑटो कंपनियों की बिक्री पर पड़ सकता है। इससे ऑटो सेक्टर पर दबाव है।

Image credits: freepik
Hindi

ऑटो सेक्टर में गिरावट की कुछ और वजहें भी

इसके अलावा ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट की कुछ और वजहें भी हैं, जिनमें अमेरिका द्वारा ऑटोमोबाइल, फॉर्मा, और सेमीकंडक्टर्स पर संभावित 25% या उससे ज्यादा के टैरिफ लगाना भी है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

2025 में अब तक FII ने 11.75 अरब डॉलर की बिकवाली

2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 11.75 अरब डॉलर की बिकवाली की है। FII के लगातार पैसा निकालने से भी बाजार भारी दबाव में है।

Image credits: Freepik@creativaimages

जेब खाली करने में अव्वल है ये शेयर! इन 10 Stock में भी लुटे निवेशक

Top Gainers: बाजार लाल फिर भी धमाल! 10% उछल इस Stock ने किया मालामाल

Gold: चल दिए सोना खरीदने! पहले जान तो लें कहां पहुंच गया गोल्ड का Rate

2 दिन में 22% उछला ये TECH शेयर, पैसा लगाने वालों की तो लग गई लॉटरी