शेयर बाजार की गिरावट 21 फरवरी को भी थमती नहीं दिख रही। सेंसेक्स 400 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 125 अंक लुढ़क गए हैं।
इस दौरान सबसे ज्यादा प्रेशर ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिख रहा है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का स्टॉक तो 6% से ज्यादा टूटकर 2669 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, M&M के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह नई ईवी पॉलिसी (New EV Policy) है। खबर है कि सरकार नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का ऐलान कर सकती है।
पॉलिसी के तहत कंपनियों को कम आयात शुल्क पर सालाना 8,000 प्रीमियम EV का आयात करने की अनुमति होगी। हालांकि, कंपनियों को तीन साल के भीतर भारत में मैन्युफैक्चरिंग करनी होगी।
इसके अलावा Tesla इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग कर रही हैं, जिसमें सरकार कुछ शर्तों के साथ छूट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
एक्सपर्ट्स का मानना है अगर विदेशी गाड़ियों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिलती है तो इसका असर घरेलू ऑटो कंपनियों की बिक्री पर पड़ सकता है। इससे ऑटो सेक्टर पर दबाव है।
इसके अलावा ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट की कुछ और वजहें भी हैं, जिनमें अमेरिका द्वारा ऑटोमोबाइल, फॉर्मा, और सेमीकंडक्टर्स पर संभावित 25% या उससे ज्यादा के टैरिफ लगाना भी है।
2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 11.75 अरब डॉलर की बिकवाली की है। FII के लगातार पैसा निकालने से भी बाजार भारी दबाव में है।