Hindi

2 दिन में 22% उछला ये TECH शेयर, पैसा लगाने वालों की तो लग गई लॉटरी

Hindi

Netweb Technologies के स्टॉक ने 2 दिन में किया कमाल

शेयर बाजार भले ही गिरावट के फेज में हो, लेकिन Netweb Technologies के स्टॉक ने तो पिछले दो दिनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

एक ही दिन में 144 रुपए उछला स्टॉक

20 फरवरी को नेटवेब टेक्नोलॉजी का शेयर 9.73% की तेजी के साथ 1618.60 रुपए पर बंद हुआ। एक ही दिन में स्टॉक 144 रुपए उछल गया।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

1622 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंचा शेयर

इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 1622 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंचा। वहीं, निचले लेवल पर शेयर ने 1500 रुपए का स्तर भी छुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

19 फरवरी को भी शेयर में दिखी 10% से ज्यादा तेजी

19 फरवरी को भी Netweb Technologies के स्टॉक में तूफानी तेजी दिखी थी। शेयर 1320 पर ओपन हुआ और 1474.65 के लेवल पर क्लोज हुआ था। दो दिन में शेयर 22% तक उछला है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3060 रुपए का 52 वीक हाई

दिसंबर 2024 में नेटवेब का शेयर 52 वीक हाई 3060 रुपये पर था। वहीं पिछले मंगलवार को 1,304.25 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 वीक लो लेवल भी है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

52 वीक हाई से 57% टूटा स्टॉक

मतलब पिछले 2 महीने में स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 57% तक लुढ़का है। लेकिन दो दिनों में ही इसने 22% उछलकर काफी रिकवरी की है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

क्यों आई शेयर में तेजी?

कंपनी ने हाल ही में 'स्काईलस (डॉट) एआई' नाम से नए प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च किया है, जो मल्टी-वेंडर मैनेजमेंट को आसान बनाएगा। इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद इसके शेयर में तेजी आई है।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

तीसरी तिमाही में कंपनी को शानदार प्रॉफिट

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 16.56% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू भी 32 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये पहुंच गया है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 360 करोड़ की ऑर्डर बुक है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

2100 का लेवल छू सकता है Netweb का शेयर

इक्विरस सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। ब्रोकर का मानना है कि आने वाले समय में ये स्टॉक 2100 रुपए के लेवल को छू सकता है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: freepik@jannoon028

21 Feb : शुक्रवार को मैजिक दिखा सकते हैं 7 Stocks, रखें नजर

शराब वाले शेयर का नशा! 6 घंटे..और छाप दिया पैसा ही पैसा

शुक्रवार को बरसेगा पैसा! 15 कंपनियां देंगी डिविडेंड, क्या आपके पास हैं इनके शेयर?

BIG-BIG प्रॉफिट! हर शेयर पर होगा ₹1400 का मुनाफा, तुरंत खरीद लो