शेयर बाजार भले ही गिरावट के फेज में हो, लेकिन Netweb Technologies के स्टॉक ने तो पिछले दो दिनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
20 फरवरी को नेटवेब टेक्नोलॉजी का शेयर 9.73% की तेजी के साथ 1618.60 रुपए पर बंद हुआ। एक ही दिन में स्टॉक 144 रुपए उछल गया।
इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 1622 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंचा। वहीं, निचले लेवल पर शेयर ने 1500 रुपए का स्तर भी छुआ।
19 फरवरी को भी Netweb Technologies के स्टॉक में तूफानी तेजी दिखी थी। शेयर 1320 पर ओपन हुआ और 1474.65 के लेवल पर क्लोज हुआ था। दो दिन में शेयर 22% तक उछला है।
दिसंबर 2024 में नेटवेब का शेयर 52 वीक हाई 3060 रुपये पर था। वहीं पिछले मंगलवार को 1,304.25 रुपये पर आ गया था, जो इसका 52 वीक लो लेवल भी है।
मतलब पिछले 2 महीने में स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 57% तक लुढ़का है। लेकिन दो दिनों में ही इसने 22% उछलकर काफी रिकवरी की है।
कंपनी ने हाल ही में 'स्काईलस (डॉट) एआई' नाम से नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, जो मल्टी-वेंडर मैनेजमेंट को आसान बनाएगा। इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद इसके शेयर में तेजी आई है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 16.56% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू भी 32 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये पहुंच गया है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 360 करोड़ की ऑर्डर बुक है।
इक्विरस सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। ब्रोकर का मानना है कि आने वाले समय में ये स्टॉक 2100 रुपए के लेवल को छू सकता है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।