Hindi

शराब वाले शेयर का नशा! 6 घंटे..और छाप दिया पैसा ही पैसा

Hindi

Radico Khaitan के शेयर का तूफान

गुरुवार 20 फरवरी को शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट पर बंद हुए। हालांकि, शराब बनाने वाले कंपनी रेडिको खेतान के शेयर में जबर्दस्त तेजी दिखी।

Image credits: freepik
Hindi

एक ही दिन में 8.65% उछला रेडिको खेतान का स्टॉक

Radico Khaitan का शेयर 8.65% उछलकर 2193 के लेवल पर बंद हुआ। एक समय शेयर 2218 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।

Image credits: freepik
Hindi

2193 रुपए के लेवल पर बंद हुआ शेयर

हालांकि, बाद में स्टॉक हल्की गिरावट के बाद 174 रुपए से ज्यादा उछलकर 2193 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

कंपनी का मार्केट कैप 29342 करोड़ रुपए पहुंचा

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 29342 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों आई शेयर में तेजी

Radico Khaitan की प्रीमियम व्हिस्की रॉयल रणथंभौर को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में एंट्री मिल गई है। इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट

बता दें कि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में सिर्फ एक जगह सप्लाई करनी होती है और ब्रैंड की पहुंच पूरे देश में हो जाती है। इसका फायदा कंपनी के शेयर में भी देखने को मिला।

Image credits: freepik
Hindi

2021 में लॉन्च हुई थी रॉयल रणथम्भौर

रेडिको खेतान ने प्रीमियम व्हिस्की रॉयल रणथंभौर को साल 2021 में लॉन्च किया था। तब से इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे

रेडिको खेतान कंपनी के लग्जरी और सेमी-लग्जरी ब्रांड्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 100 करोड़ रुपये और 9 महीनों में 250 करोड़ रुपये की बिक्री की है।

Image credits: Social media
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

शुक्रवार को बरसेगा पैसा! 15 कंपनियां देंगी डिविडेंड, क्या आपके पास हैं इनके शेयर?

BIG-BIG प्रॉफिट! हर शेयर पर होगा ₹1400 का मुनाफा, तुरंत खरीद लो

दोस्तों में आपकी धाक जमा देंगे सिर्फ 2 शेयर, 45 दिन रख लें, खूब होगी कमाई!

इस भागते Railway Stock को देख ललचा रहा मन? तुरंत बदल लें इरादा, वरना..