Hindi

BIG-BIG प्रॉफिट! हर शेयर पर होगा ₹1400 का मुनाफा, तुरंत खरीद लो

Hindi

रियल एस्टेट का शेयर देगा बड़ा प्रॉफिट

बाजार के बिगड़े सेंटिमेंट्स में ब्रोकेरज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड पर लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

Aditya Birla Real Estate Share Price

गुरुवार, 20 फरवरी को आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड का शेयर 0.39% गिरकर 2,034.35 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग इस शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Aditya Birla Real Estate Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3448 रुपदिया है। मतलब गुरुवार के भाव से हर शेयर पर 1,400 रु का प्रॉफिट हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट शेयर पर क्यों लगाएं दांव

एंटीक ब्रोकिंग के अनुसार, यह शेयर लॉन्ग टर्म में करीब 70% का रिटर्न दे सकता है। कंपनी चौथी तिमाही के लिए कई प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग होनी है, जो काफी महत्वपूर्ण है।

Image credits: Freepik
Hindi

ABREL प्रोजेक्ट्स को RERA की मंजूरी

ब्रोकरेज का कहना है ABREL के 5 में से 4 प्रोजेक्ट्स को RERA की मंजूरी मिल गई है, 1 प्रॉसेस में है।इस सेक्टर में कंपनी पहली पसंद है। इसके बाद ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, ओबेरॉय रियल्टी है

Image credits: Freepik
Hindi

Aditya Birla Real Estate Share Performance

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में है। दो हफ्ते में शेयर 10.86% तक टूट चुका है। तीन महीने में इसमें 20% से ज्यादा गिरावट आई है।

Image credits: Pexels
Hindi

Aditya Birla Real Estate Share Return

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड का शेयर पिछले एक साल में 39.41% का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 वीक हाई लेवल 3,141 रुपए और लो लेवल 1,284 रुपए है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

दोस्तों में आपकी धाक जमा देंगे सिर्फ 2 शेयर, 45 दिन रख लें, खूब होगी कमाई!

इस भागते Railway Stock को देख ललचा रहा मन? तुरंत बदल लें इरादा, वरना..

Top Losers: बाजार की गिरावट से लोग मजबूर! इन 10 Stocks से हुए दूर

छोटा शेयर बड़ा धमाका! 20% उछल रॉकेट बना ये चवन्नी Stock