Hindi

दोस्तों में धाक जमा देंगे सिर्फ 2 शेयर, 45 दिन रख लें, खूब होगी कमाई!

Hindi

52 वीक लो पर ट्रेड कर रहे दो PSU Stocks

शेयर बाजार के बिगड़े सेंटिमेंट्स के बीच ब्रोकरेज फर्म ने दो ऐसे सरकारी शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो 52 वीक लो लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। इन्हें 45 दिनों के लिए खरीदना है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

1. Engineers India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने देश की लीडिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 30 दिन के लिहाज से इसका टारगेट 180 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Engineers India Share Stop Loss

इंजीनियर्स इंडिया के शेयर का भाव गिरने पर 148 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह ICICI डायरेक्ट ने ने दी है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Engineers India Share Price

गुरुवार, 20 फरवरी को इंजीनियर्स इंडिया के शेयर 3.99% बढ़कर 175 रुपए पर बंद हुए है। इसका 52 वीक लो लेवल 148.5 रुपए है, जो शेयर ने 12 फरवरी को बनाया था।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

2. BHEL Share

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने महारत्न कंपनी भेल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 194 रुपए से लेकर 185.5 रुपए की रेंज में खरीदना है।

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 45 दिनों के लिहाज से भेल के शेयर का टारगेट प्राइस 208 रुपए और 213.5 रुपए दिया है। इस पर 182 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL Share Price

गुरुवार, 20 फरवरी को भेल का शेयर 2.54% बढ़कर 200.05 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 वीक लो लेवल 183 रुपए है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

इस भागते Railway Stock को देख ललचा रहा मन? तुरंत बदल लें इरादा, वरना..

Top Losers: बाजार की गिरावट से लोग मजबूर! इन 10 Stocks से हुए दूर

छोटा शेयर बड़ा धमाका! 20% उछल रॉकेट बना ये चवन्नी Stock

PM Kisan 19th Instalment: बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं नाम तो क्या करें किसान?