Hindi

21 Feb : शुक्रवार को मैजिक दिखा सकते हैं 7 Stocks, रखें नजर

Hindi

1. Tata Steel Share

टाटा स्टील ने गुरुवार को जानकारी दी कि टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 191 करोड़ इक्विटी शेयर करीब 2,603.16 करोड़ रुपए में खरीदे। 20 फरवरी को शेयर 138 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

2. Kotak Mahindra Bank Share

कोटक महिंद्रा बैंक ने व्योमेश कपासी को प्रोडक्ट हेड नियुक्त किया है। बैंक का शेयर गुरुवार, 20 फरवरी को 1,970 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

3. JM Financial Share

JM फाइनेंशियल ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया टैक्स डिपोर्टमेंट से टैक्स असेसमेंट ईयर 2008-09 के लिए 230 करोड़ के रिफंड का ऑर्डर मिला है। 20 फरवरी को शेयर 102.69 रु पर बंद

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

4. NTPC Green Energy Share

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि भारत लाइट एंड पावर के साथ MoU साइन किया है। 20 फरवरी को शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़कर 106.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

5. ITI Ltd Share

कंपनी ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलोर में जमीन के लिए उसे C-DoT से 100 करोड़ की शुरुआती किस्त मिली है। गुरुवार को शेयर 4.99% बढ़कर 269.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

6. Samvardhana Motherson Share

संवर्धन मदरसन ने अबू धाबी ग्लोबल मार्केट के अधिकार क्षेत्र में सब्सिडिरी मदरसन ट्रेजरी स्ट्रैटेजी बनाया है। गुरुवार, 20 फरवरी को शेयर 2.44% बढ़कर 131.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

7. Narayana Hrudayalaya Share

गुरुवार बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि कोलकाता में 1,100 बेड्स वाले हॉस्पिटल प्रोजेक्ट नारायण हेल्थ सिटी की आधारशिला रखी है। पहले फेज में इस पर 900 करोड़ का निवेश होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

शराब वाले शेयर का नशा! 6 घंटे..और छाप दिया पैसा ही पैसा

शुक्रवार को बरसेगा पैसा! 15 कंपनियां देंगी डिविडेंड, क्या आपके पास हैं इनके शेयर?

BIG-BIG प्रॉफिट! हर शेयर पर होगा ₹1400 का मुनाफा, तुरंत खरीद लो

दोस्तों में आपकी धाक जमा देंगे सिर्फ 2 शेयर, 45 दिन रख लें, खूब होगी कमाई!