Shine करने को तैयार Jewellery Stock, कमाकर देगा मोटा पैसा!
Hindi

Shine करने को तैयार Jewellery Stock, कमाकर देगा मोटा पैसा!

Jewellery Stock में जबरदस्त तेजी
Hindi

Jewellery Stock में जबरदस्त तेजी

चौथी तिमाही में जबरदस्त बिजनेस अपडेट्स के बाद Senco Gold का शेयर बुधवार, 9 अप्रैल को 5% उछलकर 318.25 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Senco Gold को शानदार मुनाफा
Hindi

Senco Gold को शानदार मुनाफा

वेडिंग सीजन डिमांड के चलते चौथी तिमाही में Senco Gold की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 23% का शानदार ग्रोथ आया है। डायमंड ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ उम्मीद से भी ज्यादा 39% है।

Image credits: Freepik@sparrowtech
Senco Gold की चौथी तिमाही में प्रदर्शन
Hindi

Senco Gold की चौथी तिमाही में प्रदर्शन

इस तिमाही सेनको गोल्ड का सेल्स ग्रोथ 23% तक पहुंचा। रेवेन्यू ऑल टाइम हाई 1300 करोड़ से भी ज्यादा रहा है। FY25 में कुल रेवेन्यू 19.4% और सालाना आधार पर ग्रोथ 6200 करोड़ से ज्यादा।

Image credits: Freepik
Hindi

सेनको गोल्ड के कितने स्टोर्स

चौथी तिमाही में सेनको गोल्ड ने 4 नए शोरूम खोले हैं। 3 पश्चिम बंगाल और 1 वाराणसी में। FY25 में कंपनी ने 15 स्टोर खोले ,जिसमें 6 फ्रेंचाइजी भी हैं। इस तरह कुल शोरूम अब 175 हो गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सेनको गोल्ड किन शहरों में ज्यादा बेहतर

सेनको गोल्ड ने बताया कि टियर-2, टियर-3 शहरों का ग्रोथ मेट्रो सिटीज से भी जबरदस्त है। सोने की कीमत में जोरदार तेजी का फायदा भी कंपनी को मिल रहा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

सेनको गोल्ड का आउटलुक कैसा है

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी का मीडियम टर्म का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है। ईस्ट इंडिया में मजबूत पकड़ है। FY26-27 में 20 शोरूम खोलने का प्लान

Image credits: Freepik
Hindi

Senco Gold Share Price Target

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 510 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Senco Gold Share High/Low

सेनको गोल्ड के शेयर ने अक्टूबर 2024 में 772 रुपए का अपना लाइफ टाइम हाई बनाया था, जहां से करीब 70% टूटकर 17 मार्च को 227 रुपए के लो पर पहुंचा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Senco Gold Share Performance

सेनको गोल्ड के शेयरों में पिछले चार हफ्तों से तेजी बनी हुई है। यह अपने निचले स्तर से करीब 40% तक रिकवर कर चुका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko

Market Down, Opportunity Up! इन 10 शेयरों में पैसा लगाओ और खूब कमाओ!

Top Losers: 10 शेयर जिन पर दिखा Trump के टैरिफ का असर, 1 तो 7% टूटा

10% उछल रॉकेट बना ये Stock, इन 10 शेयरों पर नहीं दिखा Tariff का असर

50 रुपए बढ़े तो क्या, इन 7 Gas Saving जुगाड़ से 40 दिन चलेगा सिलेंडर!