चौथी तिमाही में जबरदस्त बिजनेस अपडेट्स के बाद Senco Gold का शेयर बुधवार, 9 अप्रैल को 5% उछलकर 318.25 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।
वेडिंग सीजन डिमांड के चलते चौथी तिमाही में Senco Gold की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 23% का शानदार ग्रोथ आया है। डायमंड ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ उम्मीद से भी ज्यादा 39% है।
इस तिमाही सेनको गोल्ड का सेल्स ग्रोथ 23% तक पहुंचा। रेवेन्यू ऑल टाइम हाई 1300 करोड़ से भी ज्यादा रहा है। FY25 में कुल रेवेन्यू 19.4% और सालाना आधार पर ग्रोथ 6200 करोड़ से ज्यादा।
चौथी तिमाही में सेनको गोल्ड ने 4 नए शोरूम खोले हैं। 3 पश्चिम बंगाल और 1 वाराणसी में। FY25 में कंपनी ने 15 स्टोर खोले ,जिसमें 6 फ्रेंचाइजी भी हैं। इस तरह कुल शोरूम अब 175 हो गए हैं।
सेनको गोल्ड ने बताया कि टियर-2, टियर-3 शहरों का ग्रोथ मेट्रो सिटीज से भी जबरदस्त है। सोने की कीमत में जोरदार तेजी का फायदा भी कंपनी को मिल रहा है।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी का मीडियम टर्म का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है। ईस्ट इंडिया में मजबूत पकड़ है। FY26-27 में 20 शोरूम खोलने का प्लान
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 510 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा है।
सेनको गोल्ड के शेयर ने अक्टूबर 2024 में 772 रुपए का अपना लाइफ टाइम हाई बनाया था, जहां से करीब 70% टूटकर 17 मार्च को 227 रुपए के लो पर पहुंचा है।
सेनको गोल्ड के शेयरों में पिछले चार हफ्तों से तेजी बनी हुई है। यह अपने निचले स्तर से करीब 40% तक रिकवर कर चुका है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।