Hindi

पैसा बनाकर देंगी ये 4 धातुएं, एक्सपर्ट ने बताया नोट छापने की मशीन

Hindi

सोने से कम नहीं ये धातुएं

सोने में निवेश के चक्कर में लोग चांदी, कॉपर, एल्युमिनियम, जिंक जैसी धातुओं को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं, जो सोने से कहीं कम नहीं हैं। इनमें निवेश भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इन धातुओं में निवेश है बेस्ट

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि चांदी, कॉपर, एल्युमिनियम और जिंक सोने से कहीं कम नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर विचार शेयर किए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड को ज्यादा महत्व

अनिल अग्रवाल ने कहा है कि चांदी, तांबा, एल्युमीनियम और जिंक जैसे धातुएं भी मिनरल हैं लेकिन सोना लोगों की पसंद बना हुआ है और इन चारों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोना और बाकी धातुओं में अंतर

अनिल अग्रवाल का कहना है कि सोना अपने इंट्रिंसिक वैल्यू और ये चारों महत्वपूर्ण खनिज फंक्शनल वैल्यू के लिए जाने जाते हैं, जो सोने से कम नहीं हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी, तांबा, एल्युमिनियम, जिंक का भविष्य

अनिल अग्रवाल ने बताया, फ्यूचर टेक्नोलॉजी सोलर पीवी सेल्स, बैटरियां और ईवी अन्य में ये चारों धातुएं काफी काम आएंगी। ये धातुएं AI से जुड़ी टेक्नोलॉजी या एनर्जी ट्रांसमिशन का आधार हैं

Image credits: Freepik
Hindi

सोने के दाम में बढ़ोतरी क्यों

अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोने की कीमतों में जिस तरह की तेजी कुछ समय में हुई है, वह ट्रेंड है। जिस तरह देश-दुनिया में घटनाएं चल रही हैं, ऐसे में निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन मेटल काम की चीज

अनिल अग्रवाल ने तांबा-चांदी,, एल्युमिनियम और जिंक को ग्रीन मेटल बताया, जो पर्यावरण के अनुकुल है। उन्होंने कहा कि इन्हें रिसाइकिल कर सकते हैं, नई तकनीकी का काम इनके बिना नहीं चलेगा।

Image credits: Getty

पैसा छापने की मशीन बने ये 10 शेयर, चंद घंटों में मालामाल हुए निवेशक

पैसों से भरी रहेगी मम्मी की तिजोरी, मदर्स डे पर दें 6 शानदार गिफ्ट

Gold Price Today : सोने की चमक हुई तेज, आज इतना बढ़ गया गोल्ड रेट

हवा में उड़ रहे मालदीव की निकल गई हेकड़ी, अब भारत के सामने गिड़गिड़ाया