Hindi

हवा में उड़ रहे मालदीव की निकल गई हेकड़ी, अब भारत के सामने गिड़गिड़ाया

Hindi

भारत से पंगा लेकर अपना ही नुकसान कर बैठा मालदीव

चीन की कठपुतली बने मालदीव ने भारत से पंगा लेकर कहीं न कहीं अपना ही नुकसान किया है। पिछले 4 महीनों में भारत से मालदीव जाने वाले टूरिस्ट की संख्या 40% तक कम हो गई है।

Image credits: Social media
Hindi

4 महीने में 40% घटे मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटक

ये बात खुद मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने कही है। उनके मुताबिक, 2024 में जनवरी से अप्रैल तक भारत से 43,991 टूरिस्ट आए। वहीं 2023 में इसी अवधि में ये आंकड़ा 73,785 था।

Image credits: Social media
Hindi

भारत से घटते टूरिस्ट ने बढ़ाई मालदीव की चिंताएं

यानी साल 2024 के सिर्फ 4 महीनों में ही भारत से मालदीव जाने वाले टूरिस्टों की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी आ चुकी है। इस आंकड़े ने मालदीव की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अब भारत के सामने गिड़गिड़ाया मालदीव

मालदीव के टूरिस्ट मिनिस्टर इब्राहिम फैसल ने कहा- हमारे देश की इकोनॉमी पूरी तरह टूरिज्म पर डिपेंड है। इसलिए आप लोग (भारतीय) ज्यादा से ज्यादा मालदीव आएं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जनवरी, 2024 से गिरी मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या

जनवरी, 2024 से ही मालदीव जाने वाले भारतीय टूरिस्ट की संख्या काफी कम हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह वहां के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी है।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव के नेताओं ने की थी PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी

जनवरी में PM मोदी ने लक्षद्वीप दौरे का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें लक्षद्वीप की खूबसूरती मालदीव को टक्कर देती दिखी। इसके बाद मालदीव के नेताओं ने पीएम के खिलाफ गलत बयानबाजी की।

Image credits: Social media
Hindi

भारत में चला था #BoycottMaldives ट्रेंड

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों की वजह से भारत में #BoycottMaldives ट्रेंड हुआ। इसके बाद लोगों ने मालदीव न जाने का फैसला किया। साथ ही लक्ष्यद्वीप में टूरिस्ट बढ़ने लगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मालदीव ने भारतीय सेना को देश छोड़ने के लिए भी कहा

मालदीव ने अपने देश में मौजूद भारतीय सेना को देश छोड़ने के लिए भी कह दिया। बाद में 11 मार्च को 25 भारतीय सैनिकों के पहले समूह और 9 अप्रैल को दूसरे समूह ने मालदीव छोड़ दिया था।

Image credits: Social media

बिड़ला की बेटी ने क्यों छोड़ी सिंगिंग, भावुक हो बताई चौंकाने वाली वजह

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय रहें सावधान, वरना...

कपल्स को क्यों नहीं रखना चाहिए जॉइंट बैंक अकाउंट? 7 Points में समझिए

4 हफ्ते में ही मिलेगा दमदार रिटर्न, तुरंत खरीद लें 5 शेयर,जानें टारगेट