Hindi

4 हफ्ते में ही मिलेगा दमदार रिटर्न, तुरंत खरीद लें 5 शेयर,जानें टारगेट

Hindi

1. Colgate Share

कोलगेट का स्टॉक अभी 2,832 रुपए पर चल रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसके लिए 3,172 रुपए का टारगेट दिया है और 2,722 रुपए का स्टॉपलॉस पर खरीदने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Jyothy Labs Share

Jyothy लैब का शेयर अभी 436 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 478 रुपए और स्टॉप लॉस 413 रुपए दिया है। 1 महीने में अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Sobha Stock

रियल्टी स्टॉक सोभा अभी 1,865 रुपए के लेवल पर चल रहा है। इसका टारगेट अगले 1 महीने के लिए 2,074 रुपए और स्टॉप लॉस 1791 रुपए बताया गया है।

Image credits: freepik
Hindi

4. Cyient Share

Cyient के स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश है। अभी यह शेयर 1792 रुपए के लेवल पर है। अगले 1 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1,890 रुपए और स्टॉपलॉस 1,735 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Credit Access Grameen Share

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के स्टॉक्स अभी 1,460 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका टारगेट प्राइस एक्सिस डायरेक्ट ने 1,604 रुपए और स्टॉपलॉस 1,385 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

इन शेयर्स पर रखें नजर

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स संजीव भसीन ने कुछ स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इसमें हीरो मोटो, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, पावर सेक्टर्स के अच्छे स्टॉक्स और फाइनेंशियल स्टॉक्स शामिल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

ढूंढ रहे AC तो यहां 50% तक की छूट, इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा

इस बिजनेसवुमन ने 1 झटके में गंवाए 800 Cr, जानें किस शेयर में डूबी रकम

अक्षय तृतीया से पहले सोना फिर 72 हजार पार, जानें आज गोल्ड का ताजा रेट

1 वोट की कीमत जानते हैं क्या? जानें मतदान नहीं करने से कितना नुकसान