इस बिजनेसवुमन ने 1 झटके में गंवाए 800 Cr, जानें किस शेयर में डूबी रकम
Business News May 07 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी को शेयर बाजार में भारी नुकसान
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को सोमवार 6 मई के कारोबारी सत्र में भारी नुकसान उठाना पड़ा।
Image credits: Social media
Hindi
Titan के शेयर में गिरावट से एक झटके में गंवाए 800 करोड़
Tata ग्रुप की कंपनी Titan के शेयर में भारी गिरावट के चलते रेखा झुनझुनवाला को एक झटके में ही 800 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
Image credits: Social media
Hindi
जानें Titan के शेयर में रेखा झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी
दरअसल, Titan के शेयर में रेखा झुनझुनवाला का बड़ा इन्वेस्टमेंट है। टाइटन में उनकी करीब 5.35% हिस्सेदारी है।
Image credits: Social media
Hindi
बीते शुक्रवार को टाइटन में 16,792 करोड़ थी झुनझुनवाला की होल्डिंग
शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग के दौरान टाइटन के शेयरों में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग की कुल वैल्यू 16,792 करोड़ रुपये थी।
Image credits: freepik
Hindi
Titan के शेयर में 7% गिरावट के बाद हुआ भारी घाटा
हालांकि, सोमवार को टाइटन के शेयर में करीब 7% की गिरावट आई। इस गिरावट से झुनझुनवाला परिवार को एक झटके में ही 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
गिरावट के बाद अब झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 15,986 करोड़
टाइटन के शेयरों में गिरावट के चलते अब झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 15,986 करोड़ रुपये रह गई है।
Image credits: freepik
Hindi
7 मई को भी Titan के शेयर में गिरावट
6 मई को टाइटन का शेयर गिरावट के साथ 3281 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 7 मई को भी इसमें करीब 1% की गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल स्टॉक 3251 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
Titan का मार्केट कैप भी 3 लाख करोड़ के नीचे आया
Titan कंपनी का शेयर टूटने की वजह से इसके मार्केट कैप पर भी असर पड़ा है। फिलहाल टाइटन का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ से नीचे 2.88 लाख करोड़ रुपए रह गया है।