शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को सोमवार 6 मई के कारोबारी सत्र में भारी नुकसान उठाना पड़ा।
Tata ग्रुप की कंपनी Titan के शेयर में भारी गिरावट के चलते रेखा झुनझुनवाला को एक झटके में ही 800 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
दरअसल, Titan के शेयर में रेखा झुनझुनवाला का बड़ा इन्वेस्टमेंट है। टाइटन में उनकी करीब 5.35% हिस्सेदारी है।
शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग के दौरान टाइटन के शेयरों में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग की कुल वैल्यू 16,792 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, सोमवार को टाइटन के शेयर में करीब 7% की गिरावट आई। इस गिरावट से झुनझुनवाला परिवार को एक झटके में ही 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
टाइटन के शेयरों में गिरावट के चलते अब झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 15,986 करोड़ रुपये रह गई है।
6 मई को टाइटन का शेयर गिरावट के साथ 3281 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 7 मई को भी इसमें करीब 1% की गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल स्टॉक 3251 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Titan कंपनी का शेयर टूटने की वजह से इसके मार्केट कैप पर भी असर पड़ा है। फिलहाल टाइटन का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ से नीचे 2.88 लाख करोड़ रुपए रह गया है।