Hindi

दुनिया में किसके पास सबसे ज्यादा Gold, जानें भारत के पास कितना सोना?

Hindi

हर कोई सोने में करना चाहता है निवेश

सोना एक ऐसी कीमती धातु है, जो आड़े वक्त हमेशा काम आती है। यही वजह है कि आम आदमी से लेकर दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों तक हर कोई सोने में निवेश करना चाहता है।

Image credits: freepik
Hindi

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना आखिर किसके पास?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा Gold किस देश के पास है? वर्ल्ड में ऐसे कई देश हैं, जिनके पास सोने का बड़ा भंडार है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8133 टन सोना

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के गोल्ड भंडार में 8133 टन सोना पड़ा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

Gold रिजर्व में दूसरे नंबर पर जर्मनी

सोने के भंडारण के मामले में दूसरे नंबर पर जर्मनी है। जर्मनी के खजाने में 3353 टन गोल्ड रखा है। हालांकि, अमेरिका से तुलना करें तो ये आधे से भी कम है।

Image credits: Getty
Hindi

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सोना इटली के पास

जर्मनी के बाद सबसे ज्यादा सोना इटली के पास है। इटली के केंद्रीय बैंक के पास 2452 टन सोने का भंडार है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने के भंडारण में चौथे नंबर पर फ्रांस

सोने के भंडारण के मामले में चौथे नंबर पर फ्रांस है। फ्रांस के पास 2437 टन स्वर्ण भंडार है।

Image credits: Getty
Hindi

रूस के पास दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व

वहीं, गोल्ड रिजर्व के मामले में पांचवे नंबर पर रूस का नाम है। रूस के पास करीब 2333 टन सोना रखा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने के भंडारण में छठे नंबर पर चीन

छठे नंबर पर भारत का पड़ोसी चीन है। चीन के सेंट्रल बैंक के पास इमरजेंसी के लिए करीब 2235 टन सोना पड़ा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

स्वर्ण भंडार में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड

स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड का नाम है, जिसके पास करीब 1040 टन सोना रिजर्व में है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने के भंडारण में आठवें नंबर पर जापान

वहीं, सोने के भंडारण में आठवें नंबर पर जापान का नाम है। जापान के पास करीब 846 टन गोल्ड रिजर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

स्वर्ण भंडारण में भारत दुनिया का नौवां देश

स्वर्ण भंडारण के मामले में दुनिया में नौवें नंबर पर भारत का नाम है। भारत के सेंट्रल बैंक के पास करीब 804 टन गोल्ड रिजर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्ड रिजर्व में 10वें नंबर पर नीदरलैंड्स

भारत के बाद 10वें नंबर पर नीदरलैंड्स का नाम आता है। इस यूरोपियन देश के पास करीब 612 टन गोल्ड रिजर्व है।

Source - Forbes

Image credits: Getty

गोदरेज परिवार की 2 खूबसूरत बेटियां, चला रहीं 127 साल पुरानी कंपनी

वर्ल्ड की इन कंपनियों में सबसे ज्यादा कर्मचारी,Top 10 में भारत की भी 1

इनकम टैक्‍स के दायरे में नहीं आते तो भी भरें ITR, 7 फायदे हैं जबरदस्त

आधार कार्ड से तुरंत होगा 50,000 का जुगाड़, बस करना होगा ये काम