सोना एक ऐसी कीमती धातु है, जो आड़े वक्त हमेशा काम आती है। यही वजह है कि आम आदमी से लेकर दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों तक हर कोई सोने में निवेश करना चाहता है।
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा Gold किस देश के पास है? वर्ल्ड में ऐसे कई देश हैं, जिनके पास सोने का बड़ा भंडार है।
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के गोल्ड भंडार में 8133 टन सोना पड़ा हुआ है।
सोने के भंडारण के मामले में दूसरे नंबर पर जर्मनी है। जर्मनी के खजाने में 3353 टन गोल्ड रखा है। हालांकि, अमेरिका से तुलना करें तो ये आधे से भी कम है।
जर्मनी के बाद सबसे ज्यादा सोना इटली के पास है। इटली के केंद्रीय बैंक के पास 2452 टन सोने का भंडार है।
सोने के भंडारण के मामले में चौथे नंबर पर फ्रांस है। फ्रांस के पास 2437 टन स्वर्ण भंडार है।
वहीं, गोल्ड रिजर्व के मामले में पांचवे नंबर पर रूस का नाम है। रूस के पास करीब 2333 टन सोना रखा हुआ है।
छठे नंबर पर भारत का पड़ोसी चीन है। चीन के सेंट्रल बैंक के पास इमरजेंसी के लिए करीब 2235 टन सोना पड़ा हुआ है।
स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड का नाम है, जिसके पास करीब 1040 टन सोना रिजर्व में है।
वहीं, सोने के भंडारण में आठवें नंबर पर जापान का नाम है। जापान के पास करीब 846 टन गोल्ड रिजर्व है।
स्वर्ण भंडारण के मामले में दुनिया में नौवें नंबर पर भारत का नाम है। भारत के सेंट्रल बैंक के पास करीब 804 टन गोल्ड रिजर्व है।
भारत के बाद 10वें नंबर पर नीदरलैंड्स का नाम आता है। इस यूरोपियन देश के पास करीब 612 टन गोल्ड रिजर्व है।
Source - Forbes