Hindi

गोदरेज परिवार की 2 खूबसूरत बेटियां, चला रहीं 127 साल पुरानी कंपनी

Hindi

दो हिस्सों में बंटने जा रहा Godrej समूह

देश के सबसे पुराने रईस घरानों में शुमार गोदरेज परिवार में 127 साल बाद बंटवारा होने जा रहा है। इसके साथ ही गोदरेज ग्रुप अब दो हिस्सों में बंट जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

आदि और परमेश्वर गोदरेज की 2 बेटियां

आदि और परमेश्वर गोदरेज की दो बेटियां हैं, जिनके नाम तान्या और निसाबा हैं। इसके अलावा उनका एक बेटा भी है जिसका नाम पिरोजशाह गोदरेज है।

Image credits: m.rediff.com
Hindi

आदि गोदरेज की छोटी बेटी का नाम निसाबा

आदि गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा हैं। वो ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ ही गोदरेज एग्रोवेट और VIP इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ी हैं Nisaba Godrej

निसाबा गोदरेज ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, पेन्सिवेनिया यूनिवर्सिटी के द व्हार्टन स्कूल, ब्रिटेन के स्टो स्कूल और भारत में कैथेड्रल स्कूल से पढ़ाई की है।

Image credits: Social media
Hindi

जानें किससे हुई निसाबा गोदरेज की शादी

निसाबा की शादी रियल एस्टेट कारोबारी कल्पेश मेहता से हुई है। दोनों का एक बेटा है। निसाबा तब चर्चा में आई थीं, जब वो मां बनने के महीनेभर बाद ही बच्चे को लेकर ऑफिस पहुंच गई थीं।

Image credits: Social media
Hindi

निसाबा की बड़ी बहन का नाम तान्या गोदरेज

निसाबा की बड़ी बहन का नाम तान्या गोदरेज है। वे गोदरेज ग्रुप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। तान्या की पढ़ाई मुंबई के द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई।

Image credits: Social media
Hindi

तान्या गोदरेज ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से किया ग्रैजुएशन

इसके बाद तान्या गोदरेज ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। वो हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं, जहां से उन्होंने 2005 में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया था।

Image credits: Social media
Hindi

जानें तान्या गोदरेज ने किससे की शादी

तान्या गोदरेज ने 1997 में बिजनेसमैन अरविंद दुबाश से शादी की। उनके दो बेटे आर्यन और अजार हैं, जिनके साथ वो मुंबई में रहती हैं।

Image credits: Social media

वर्ल्ड की इन कंपनियों में सबसे ज्यादा कर्मचारी,Top 10 में भारत की भी 1

इनकम टैक्‍स के दायरे में नहीं आते तो भी भरें ITR, 7 फायदे हैं जबरदस्त

आधार कार्ड से तुरंत होगा 50,000 का जुगाड़, बस करना होगा ये काम

सैलरी अकाउंट के 8 जबदस्त फायदे, 20 लाख तक बीमा, लाउंज एक्सेस की सुविधा