Hindi

ढूंढ रहे AC तो यहां 50% तक की छूट, इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा

Hindi

भीषण गर्मी में हर कोई तलाश रहा अच्छा और सस्ता AC

देशभर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर शहरों में पारा 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में हर कोई सस्ते दामों पर AC, कूलर खरीदना चाह रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कहां कम कीमत में मिल रहे ब्रांडेड AC

अगर आप भी कम कीमत में ब्रांडेड एसी चाहते हैं तो जानिए कहां मिल रही AC पर 50% तक की छूट।

Image credits: freepik
Hindi

VIjay Sales पर AC में 50% तक की छूट

AC पर 50% तक की छूट अमेजॉन या फ्लिपकॉर्ट पर नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स पर मिल रही है।

Image credits: freepik
Hindi

AC खरीदने पर 7,500 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी

Vijay Sales की ओर से बताया गया है कि AC खरीदने पर बैंक ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत 7,500 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

AC पर नो कॉस्ट EMI के साथ ईजी एक्सचेंज सुविधा भी

इसके अलावा Vijay Sales पर No Cost EMI और Easy Exchange जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं। विजय सेल्स 24 घंटे के भीतर डिलिवरी का वादा भी करता है।

Image credits: freepik
Hindi

कई बड़ी कंपनियों के ब्रांडेड AC मौजूद

विजय सेल्स पर Daikin, Blue Star, Voltas जैसी ब्रांडेड कंपनियों के AC मौजूद हैं। इन सभी पर ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

Vijay Sales पर विंडो और स्पिलिट दोनों तरह के AC

Vijay Sales पर विंडो और स्पिलिट दोनों तरह के AC मौजूद हैं। इसके अलावा ग्राहक यहां से 5 स्टार रेटिंग वाले एसी भी खरीद सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

स्टार रेटिंग देखकर ही खरीदें AC

बता दें कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में स्टार रेटिंग देखना बेहद जरूरी है। जितने ज्यादा स्टार होंगे, वो प्रोडक्ट उतनी ही बिजली की बचत करेगा।

Image credits: Symphony
Hindi

AC में जितने ज्यादा स्टार, उतनी ज्यादा बिजली की बचत

माना जाता है कि 5 स्टार रेटिंग वाला AC 2 या 3 स्टार वाले एसी की तुलना में 40 से 50 प्रतिशत ज्यादा बिजली बचाता है।

Image credits: myG

इस बिजनेसवुमन ने 1 झटके में गंवाए 800 Cr, जानें किस शेयर में डूबी रकम

अक्षय तृतीया से पहले सोना फिर 72 हजार पार, जानें आज गोल्ड का ताजा रेट

1 वोट की कीमत जानते हैं क्या? जानें मतदान नहीं करने से कितना नुकसान

तो क्या इस शख्स के कहने पर बाबा रामदेव के खिलाफ हुआ एक्शन, जानें कौन?