Hindi

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय रहें सावधान, वरना...

Hindi

1. मेकिंग चार्ज की जानकारी

सोने के गहने खरीदते समय मेकिंग चार्ज की पूरी जानकारी रखें। कई ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को आकर्षित करने मेकिंग चार्ज पर 50% तक का छूट देते हैं, ऐसे में  मोलभाव से ही खरीदें

Image credits: Getty
Hindi

2. सोने की शुद्धता चेक करें

गहने खरीदने से पहले सोने की शुद्धता चेक करें। नियम के अनुसार, बिना 6 डिजिट हॉलमार्क के ज्वेलर्स गहने नहीं बेच सकते हैं। इस अल्फान्यूमेरिक कोड से ज्वैलरी की पूरी जानकारी ले सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

3. मिलावट से रहें सावधान

आजकल सोने में काफी ज्यादा मिलावट हो रही है। इसलिए असली की पहचान करके ही खरीदें। सोने के गहने और सिक्कों पर उसकी शुद्धता लिखी होती है। हॉलमार्क और शुद्धता अंकित वाला सोना की लें।

Image credits: Getty
Hindi

4. बिल लेना न भूलें

सोने की कोई भी आइटम खरीदें तो उसका बिल जरूर लें। ज्वैलरी शॉप पर कितनी भी छूट क्यों न मिले, लेकिन बिल न छोड़ें। इसमें कीमत, शुद्धता, वजन की हर जानकारी दी होती है, जो काम आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. कैरेट का ध्यान रखें

जब भी आप सोना खरीदने जाते हैं तो वह 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 16 कैरेट तक का हो सकता है। जितनी ज्यादा शुद्धता, उतनी ज्यादा कीमत होती है। इसकी जांच जरूर करें।

Image credits: Getty
Hindi

6. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत चेक करें

गहने बनाने के लिए 22 या 18 कैरेट सोने का यूज किया जाता है। जिसकी कीमत 24 कैरेट से कम होती है। ऐसे में ध्यान रखें कि कहीं ज्वैलर्स आपको इसके भ्रम में धोखा तो नहीं दे रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7. कैरेट और कैरट में न खाएं धोखा

सोने की शुद्धता के लिए कैरेट और डायमंड के लिए कैरट का इस्तेमाल होता है। कई बार लोग इसमें धोखा खाकर खुद का नुकसान करवा बैठते हैं, ऐसे में इस बात का भी ध्यान रखें।

Image credits: Getty

कपल्स को क्यों नहीं रखना चाहिए जॉइंट बैंक अकाउंट? 7 Points में समझिए

4 हफ्ते में ही मिलेगा दमदार रिटर्न, तुरंत खरीद लें 5 शेयर,जानें टारगेट

ढूंढ रहे AC तो यहां 50% तक की छूट, इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा

इस बिजनेसवुमन ने 1 झटके में गंवाए 800 Cr, जानें किस शेयर में डूबी रकम