भारत के मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी अनन्या ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा कदम उठाया है। पेशे से सिंगर अनन्या बिड़ला ने म्यूजिक छोड़ने का फैसला किया है।
अनन्या बिड़ला के इस फैसले से उनके फैंस सदमे में हैं। अनन्या ने म्यूजिक छोड़ने की बात खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये बताई है।
अनन्या बिड़ला ने 6 मई 2024 को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि वे म्यूजिक छोड़ रही हैं। उन्होंने आगे लिखा- दोस्तों, ये एक कठिन फैसला था।
अनन्या बिड़ला ने सिंगिंग छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा- मैं एक ऐसे मुकाम पर हूं, जहां बिजनेस के साथ ही म्यूजिक को मैनेज करना काफी मुश्किल हो गया था।
अनन्या बिड़ला ने आगे लिखा- इतने सालों में मैंने जो म्यूजिक रिलीज किया है, उसके लिए आप सभी का प्यार और धन्यवाद। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी सारी एनजर्जी बिजनेस की दुनिया में लगाऊं।
अनन्या बिड़ला की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया। सिंगर अरमान ने लिखा- आपके सभी सपनों को ताकत मिले। वहीं, बॉबी देओल ने कहा- आप जो भी करें, उसके लिए आपको शुभकामनाएं।
अनन्या के इंस्टाग्राम पर 733K फॉलोअर्स हैं। वहीं, वो खुद 368 लोगों को फॉलो करती हैं। अनन्या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में डिग्री ली है।
अनन्या बिड़ला ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' खोली थी। इसके अलावा वो ई-कॉमर्स कंपनी 'CuroCarte' की फाउंडर भी हैं।
अनन्या बिड़ला का पहला गाना 'लिविन द लाइफ' 2016 में रिकॉर्ड हुआ था। इसके बाद उनके कई सिंगल एलबम भी आए।
अनन्या बिड़ला ने 2022 में अजय देवगन स्टारर वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के गाने 'इनाम' में काम किया है। वो कुणाल कोहली की मूवी श्लोक:द देसी शेरलॅक में भी नजर आ चुकी हैं।