Hindi

गर्मी पड़ने से पहले खरीद लें Power Stock, पैसा बरसेगा छप्पड़फाड़!

Hindi

पावर सेक्टर फोकस में

गर्मी की शुरुआत हो रही है। बिजली की डिमांड में उछाल आएगा। पावर सेक्टर की कंपनियां फोकस में रहेंगी। इनमें JSW Energy Ltd का शेयर धमाल मचा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

JSW Energy Ltd क्या करती है

पावर जेनरेशन बिजनेस में काम करने वाली JSW Energy Ltd थर्मल पावर, हाइड्रो पावर, विंड और सोलर जैसे सेगमेंट में काम करती है। इसके शेयर में उछाल आ सकता है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

JSW Energy Share Price

JSW Energy Ltd का शेयर बुधवार, 19 फरवरी को 3% की उछाल के साथ 453.60 की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

JSW Energy Ltd का प्लान

JSW Energy Ltd केएसके महानदी पावर कंपनी के एक्वीजिशन की तैयारी में है। जिसकी क्षमता 3600 MW है। जनवरी में ही इसे अप्रूवल मिला है। CCI से अप्रूवल भी पहली तिमाही तक मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

JSW Energy Ltd की पावर

JSW Energy का प्लान FY25 तक 10 GW की पावर कंपनी बनने का है। Q3 में 4696 MW के O2 Power का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी की कैपसिटी 6751 MW पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

JSW Energy Share Price Target

कई फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने JSW Energy Ltd के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 705 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

JSW Energy Share High Level

सितंबर 2024 में JSW Energy शेयर ने 805 रुपए का हाई बनाया था। 17 फरवरी को शेयर 420 रुपए के लो पर पहुंचा था।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

1 लाख लगाओ, खूब कमाओ! ये 15 बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत

Top Loser: इन 10 शेयरों ने चौपट किया बुधवार, कहीं के नहीं रहे निवेशक

20% उछल रॉकेट बना ये Stock, भर-भरकर रिटर्न दे रहे ये 10 शेयर

PM Kisan : 5 दिन में आने वाली है 19वीं किस्त, फौरन कर लें ये काम