Hindi

बुलेट से भी तेज भाग रहे Railway Stocks,एक का नाम तो सुना भी नहीं होगा!

Hindi

1. IRCTC Share

रेलवे स्टॉक आईआरसीटीसी के शेयर में मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.32% की तेजी के साथ 786.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. RITES Share

साल का आखिरी दिन RITES के शेयरों के लिए भी खास है। दोपहर 2.30 बजे तक ये शेयर 10.35% की तेजी के साथ 294.80 रुपए की तेजी पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

3. RVNL Share

आरवीएनएल शेयर बड़े ऑर्डर के बाद जबरदस्त तेजी में है। 31 दिसंबर की दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 4.62% की उछाल के साथ 427.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Ircon International Share

मंगलवार को इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में भी जबरदस्त उछाल है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.81% की तेजी के साथ 214.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. Titagarh Rail Systems Share

टीटागढ़ रेल सिस्टम का शेयर आज रफ्तार पकड़े हुए हैं। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 0.78% की तेजी के साथ 1,110.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

6. RailTel Share

रेलवे स्टॉक रेलटेल के शेयर में भी 31 दिसंबर को गबज की तेजी है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 3.17% की तेजी के साथ 405.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

7. Concor Share

साल के आखिरी दिन Concor के शेयरों में भी हल्की तेजी है। दोपहर 2.30 बजे तक ये शेयर 1.15% बढ़त के साथ 788.30 पर ट्रेड कर रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

8. Jupiter Wagons Share

रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons के बारें में कम ही लोग जानते हैं। इस शेयर में भी मंगलवार को तेजी बनी हुई है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.72% बढ़कर 498.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

न उधार लिया, ना लोन...फिर भी आप पर इतना कर्ज, हर हाल में चुकाना होगा!

साल के आखिरी दिन 12% उछला ये शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं 10 Stock

8 रुपए का शेयर खरीदा तो समझो लग गई लॉटरी, बनाकर देगा पैसा!

नए साल में क्या-क्या होगा एकदम नया, 1 जनवरी से जानें क्या बदल जाएगा