Hindi

8 रुपए का शेयर खरीदा तो समझो लग गई लॉटरी, बनाकर देगा पैसा!

Hindi

Vodafone Idea Share Price Target

वोडाफोन-आडिया को सरकार से बड़ी राहत मिलने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi इस शेयर पर बुलिश हैं। इसे खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 13 रुपए प्रति शेयर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

Vodafone Idea Share Price

मंगलवार, 31 दिसंबर को वोडाफोन-आइडिया का शेयर सुबह 11 बजे तक 7.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इस शेयर में 68% तक तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

वोडाफोन-आइडिया शेयर में क्यों आएगी तेजी

टेलीकॉम सेक्टर को सरकार लगातार सपोर्ट कर रही है। स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर बैंक गारंटी माफ किया जाना है। Citi का कहना है कि वोडाफोन-आइडिया के लिए ये अब तक की बड़ी राहत है।

Image credits: Meta AI
Hindi

वोडाफोन-आइडिया शेयर में ग्रोथ के फैक्टर्स

सिटी का कहना है कंपनी बैंक गारंटी अनिवार्यता नहीं चुका पा रही थी, जिससे बैंकों से कर्ज लेने में दिक्कतें हो रही थी। अब स्टॉक विजिबिलिटी बेहतर हो सकती है, डेट फंडिंग पर भी नजर होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

वोडाफोन-आइडिया की लेटेस्ट न्यूज क्या है

सरकार ने वोडाफोन-आइडिया पर 2012, 2014, 2015, 2016, 2021 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए फाइनेंशियल बैंक गारंटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी है, जो 24,800 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

वोडाफोन-आइडिया शेयर की परफॉर्मेंस

पिछले कुछ समय में वोडाफोन-आइडिया का शेयर अंडरपरफॉर्मेंस ही बना हुआ है। 6 महीने में शेयर करीब 57% तक फिसल चुका है। एक साल में 55% तक की गिरावट आ चुकी है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

नए साल में क्या-क्या होगा एकदम नया, 1 जनवरी से जानें क्या बदल जाएगा

न्यू ईयर पार्टी के लिए खरीदनी है गोल्ड ज्वेलरी, जानें आज सोने का रेट

2025: नोट छापने को रहें तैयार, जानें कब खुल रहा नए साल का पहला IPO

31 December 2024 : साल के आखिर दिन इग्नोर मत करना ये 7 शेयर!