Hindi

31 December 2024 : साल के आखिर दिन इग्नोर मत करना ये 7 शेयर!

Hindi

1. RVNL Share

RVNL ने जानकारी दी है कि सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बन गई है। सोमवार को शेयर 411.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

2. ITC Share

आईटीसी होटल्स को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के 16 दिसंबर के आदेश मिलने के 60 दिनों में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाएगा। डीमर्जर बाद ITC होटल्स को ITC से 1500 करोड़ मिलेंगे।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

3. Hindalco Share

कोयला मंत्रालय ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया है। जिसकी अधिकतम क्षमता 12 मिलियन टन सालाना है। सोमवार को 603.10 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Mazagon Dock Share

रक्षा मंत्रालय से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को 1990 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 30 दिसंबर को मंत्रालय ने बताया DRDO के लिए AIP प्लग के कंस्ट्रक्शन-इंटीग्रेशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5. EaseMyTrip Share

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईजमायट्रिप को-फाउंडर निशांत पिट्टी 31 दिसंबर को ब्लॉक डील से कंपनी में अपनी 14.21% हिस्सेदारी 780 करोड़ में बेचने वाले हैं। सोमवार को शेयर 16.98 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

6. Bank of India Share

1 जनवरी 2025 से बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ टेन्योर पर लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है, जो 5-10 बेसिस पॉइंट्स है। सोमवार को शेयर 101.01 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. Century Enka Share

सोमवार को कंपनी ने बताया कि सीएफओ KG Ladsaria 31 दिसंबर, 2024 को इस्तीफा देने जा रहे हैं। 30 दिसंबर को शेयर 625 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

2025 के लिए ढूंढ रहे हैं Best Stocks? ये 8 शेयर हैं सबसे सॉलिड!

लिस्टिंग से पहले धमाल! हर शेयर पर 715 का मुनाफा देगा ये Stock

1 झटके में 16% उछल रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

नए साल में बजेगा इन 10 Stocks का डंका, भर-भरकर आएगा पैसा!