RVNL ने जानकारी दी है कि सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बन गई है। सोमवार को शेयर 411.80 रुपए पर बंद हुआ।
आईटीसी होटल्स को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के 16 दिसंबर के आदेश मिलने के 60 दिनों में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाएगा। डीमर्जर बाद ITC होटल्स को ITC से 1500 करोड़ मिलेंगे।
कोयला मंत्रालय ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया है। जिसकी अधिकतम क्षमता 12 मिलियन टन सालाना है। सोमवार को 603.10 रुपए पर बंद।
रक्षा मंत्रालय से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को 1990 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 30 दिसंबर को मंत्रालय ने बताया DRDO के लिए AIP प्लग के कंस्ट्रक्शन-इंटीग्रेशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईजमायट्रिप को-फाउंडर निशांत पिट्टी 31 दिसंबर को ब्लॉक डील से कंपनी में अपनी 14.21% हिस्सेदारी 780 करोड़ में बेचने वाले हैं। सोमवार को शेयर 16.98 रु पर बंद।
1 जनवरी 2025 से बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ टेन्योर पर लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है, जो 5-10 बेसिस पॉइंट्स है। सोमवार को शेयर 101.01 रुपए पर बंद हुआ।
सोमवार को कंपनी ने बताया कि सीएफओ KG Ladsaria 31 दिसंबर, 2024 को इस्तीफा देने जा रहे हैं। 30 दिसंबर को शेयर 625 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।