ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दो हफ्ते के लिए ट्रेंट के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 7,647 रुपए और स्टॉपलॉस 6,995 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने SBI लाइफ इंश्योरेंस में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस दो हफ्तों के लिए 1,513 रुपए और स्टॉपलॉस 1,385 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट की तीसरी पसंद Man Infra के शेयर हैं। ब्रोकरेज ने दो हफ्तों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 277 रुपए और स्टॉपलॉस 241.50 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने EMS के शेयर को दो हफ्तों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 965 रुपए और स्टॉपलॉस 860 रुपए दिया है।
दो हफ्तों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने Ipca Labs के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,713 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म प्रोग्रेसिव शेयर ने नए साल के लिए फार्मा कंपनी Lupin पर दांव लगाने की सलाह दी है।ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट 2,800 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 26% ज्यादा है
प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने नए साल 2025 के लिए आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 820 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 54% ज्यादा है।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज शेयर पर भी प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए ब्रोकरेज ने 784 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 31% ज्यादा है।
प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स की अगली पिक श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स है। इसका टारगेट प्राइस 551 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 69% ज्यादा है।
प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स की अगली पसंद गद्दा बनाने वाली फर्म शीला फोम है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 1,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% ज्यादा है।