Hindi

नए साल में बजेगा इन 10 Stocks का डंका, भर-भरकर आएगा पैसा!

Hindi

1. Trent Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दो हफ्ते के लिए ट्रेंट के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 7,647 रुपए और स्टॉपलॉस 6,995 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. SBI Life Insurance Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने SBI लाइफ इंश्योरेंस में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस दो हफ्तों के लिए 1,513 रुपए और स्टॉपलॉस 1,385 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Man Infra Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट की तीसरी पसंद Man Infra के शेयर हैं। ब्रोकरेज ने दो हफ्तों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 277 रुपए और स्टॉपलॉस 241.50 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. EMS Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने EMS के शेयर को दो हफ्तों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 965 रुपए और स्टॉपलॉस 860 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

5. Ipca Labs Share Price Target

दो हफ्तों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने Ipca Labs के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,713 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

6. Lupin Share price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रोग्रेसिव शेयर ने नए साल के लिए फार्मा कंपनी Lupin पर दांव लगाने की सलाह दी है।ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट 2,800 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 26% ज्यादा है

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

7. ITD Cementation India Share price Target

प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने नए साल 2025 के लिए आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 820 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 54% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

8. Welspun Enterprises Share price Target

वेलस्पन एंटरप्राइजेज शेयर पर भी प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए ब्रोकरेज ने 784 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 31% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

9. Shree Pushkar Chemicals Share price Target

प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स की अगली पिक श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स है। इसका टारगेट प्राइस 551 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 69% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

10. Sheela Foam Share price Target

प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स की अगली पसंद गद्दा बनाने वाली फर्म शीला फोम है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 1,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh

नया साल आने से पहले खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट गोल्ड रेट

इन 10 म्यूचुअल फंड में तो नहीं लगाया पैसा, घाटा देख सिर पीट रहे निवेशक

नौकरियों की भरमार: अगले 5 साल में पांच लाख नई JOBS देगा TATA ग्रुप

इस हफ्ते धन धनाधन बरसेगा पैसा, खुलने जा रहे 4 IPO...6 की लिस्टिंग भी