Hindi

इस हफ्ते धन धनाधन बरसेगा पैसा, खुलने जा रहे 4 IPO...6 की लिस्टिंग भी

Hindi

1- इंडोफॉर्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment IPO)

कब से कब तक - 31 दिसंबर से 2 जनवरी

प्राइस बैंड - 204 से 215 रुपए

जीएमपी - 80 रुपए

लिस्टिंग डेट - 7 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

2- टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स (Technichem Organics IPO)

कब से कब तक - 31 दिसंबर से 2 जनवरी

प्राइस बैंड - 52 से 55 रुपए

जीएमपी - 11 रुपए

लिस्टिंग डेट - 7 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

3- लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस (Leo Dry Fruits and Spices IPO)

कब से कब तक - 1 से 3 जनवरी 2025

प्राइस बैंड - 51 से 52 रुपए

जीएमपी - जीरो

लिस्टिंग डेट - 8 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

4- फैबटेक टेक्नोलॉजीज (Fabtech Technologies Cleanrooms Ltd IPO)

कब से कब तक - 3 से 7 जनवरी 2025

प्राइस बैंड - अभी तय नहीं

जीएमपी - जीरो

लिस्टिंग डेट - 10 जनवरी

Image credits: freepik
Hindi

इन IPO की होगी लिस्टिंग

इस हफ्ते कुल 6 IPO की लिस्टिंग होगी। इनमें 4 मेनबोर्ड इश्यू हैं, जबकि 2 आईपीओ SME कैटेगरी के हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

30 दिसंबर

इस दिन Carraro India, Ventive Hospitality और Senores Pharmaceuticals के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

Image credits: freepik
Hindi

31 दिसंबर

31 दिसंबर को यूनीमेक एयरोस्पेस (Unimech Aerospace) के आईपीओ की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में इस IPO को शानदार रिस्पांस मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

2 जनवरी

2 जनवरी यानी गुरुवार को Anya Polytech & Fertilizers के शेयर की लिस्टिंग होगी।

Image credits: Freepik@urwanoor526
Hindi

3 जनवरी

3 जनवरी यानी शुक्रवार को Citichem India Limited के आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें

Image credits: Freepik

2025: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब छुट्टी

मुंह दिखाई में बहू को देना है सोना,जानें इस हफ्ते कितना महंगा हुआ Gold

आपके पीएफ के पैसों का क्या करती है सरकार, क्या आप जानते हैं?

नए साल में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है? 1 Jan से बदलने वाले Rules