Hindi

आपके पीएफ के पैसों का क्या करती है सरकार, क्या आप जानते हैं?

Hindi

पीएफ का पैसा सरकार कहां लगाती है

हाल ही में लोकसभा में सांसद टी सुमति ने केंद्र सरकार से पांच सालों में EPFO से पीएफ के पैसे के निवेश की जानकारी मांगी। जिसका जवाब श्रम-रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने दिया।

Image credits: Freepik
Hindi

PF के पैसों का क्या होता है

राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया EPFO के निवेश वित्त मंत्रालय से तय इंवेस्टमेंट पैटर्न और CBT गाइडलाइंस के अनुसार होते हैं। ईपीएफओ, ETFs के जरिए शेयर मार्केट्स में निवेश करता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या EPFO सरकार को भी पैसे देता है

राज्यमंत्री ने बताया कि EPFO समय-समय पर भारत सरकार की अलग-अलग कॉर्पोरेट एंटीटीज में हिस्सेदारी के डिसइंवेस्टमेंट के लिए खास तरह से डिजाइन ईटीएफ में फंड भी आवंटित करता है।

Image credits: Getty
Hindi

EPFO कब से कर रहा है ईटीएफ में निवेश

EPFO, पीएफ के पैसों को डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ में निवेश करता है। ईटीएफ में निवेश का फैसला 31 मार्च 2015 को 207वीं सीबीटी बैठक में हुआ था। अगस्त 2015 में पहला निवेश हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

EPFO कितना पैसा कहां निवेश करता है

31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, EPFO 24.75 लाख करोड़ रुपए मैनेज करता है। इनमें से 22,40,922.30 करोड़ डेट इंस्ट्रूमेंट्स में और 2,34,921.49 करोड़ ईटीएफ में निवेश करता है।

Image credits: Getty
Hindi

EPFO ने ETF में कब कितना निवेश किया

2020-21- 32,070.84 Cr, 2021-22- 43,568.08 Cr, 2022-23- 53,081.26 Cr, 2023-24- 57,184.24 Cr, 2024-25 में अक्टूबर तक- 34,207.93 Cr रुपए।

Image credits: Freepik
Hindi

ETF क्या होते हैं

ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। इससे शेयर बाजार में निवेश किए जाते हैं। ETF से शेयर के सेट में इन्वेस्ट किया जाता है। शेयर की तरह ETF भी स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदे-बेचे जाते हैं।

Image credits: Freepik

नए साल में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है? 1 Jan से बदलने वाले Rules

दिल्ली-मुंबई में आज सोना हुआ महंगा, जानें कहां है सस्ता रेट

10% उछला शिपिंग कंपनी का शेयर,इन Stock में भी लोगों ने जमके कूटे पैसे

नए साल में मिस मत कर देना ये 6 स्टॉक्स, हरा-भरा रहेगा Portfolio!