आपके पीएफ के पैसों का क्या करती है सरकार, क्या आप जानते हैं?
Business News Dec 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
पीएफ का पैसा सरकार कहां लगाती है
हाल ही में लोकसभा में सांसद टी सुमति ने केंद्र सरकार से पांच सालों में EPFO से पीएफ के पैसे के निवेश की जानकारी मांगी। जिसका जवाब श्रम-रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने दिया।
Image credits: Freepik
Hindi
PF के पैसों का क्या होता है
राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया EPFO के निवेश वित्त मंत्रालय से तय इंवेस्टमेंट पैटर्न और CBT गाइडलाइंस के अनुसार होते हैं। ईपीएफओ, ETFs के जरिए शेयर मार्केट्स में निवेश करता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या EPFO सरकार को भी पैसे देता है
राज्यमंत्री ने बताया कि EPFO समय-समय पर भारत सरकार की अलग-अलग कॉर्पोरेट एंटीटीज में हिस्सेदारी के डिसइंवेस्टमेंट के लिए खास तरह से डिजाइन ईटीएफ में फंड भी आवंटित करता है।
Image credits: Getty
Hindi
EPFO कब से कर रहा है ईटीएफ में निवेश
EPFO, पीएफ के पैसों को डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ में निवेश करता है। ईटीएफ में निवेश का फैसला 31 मार्च 2015 को 207वीं सीबीटी बैठक में हुआ था। अगस्त 2015 में पहला निवेश हुआ था।
Image credits: Getty
Hindi
EPFO कितना पैसा कहां निवेश करता है
31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, EPFO 24.75 लाख करोड़ रुपए मैनेज करता है। इनमें से 22,40,922.30 करोड़ डेट इंस्ट्रूमेंट्स में और 2,34,921.49 करोड़ ईटीएफ में निवेश करता है।
ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। इससे शेयर बाजार में निवेश किए जाते हैं। ETF से शेयर के सेट में इन्वेस्ट किया जाता है। शेयर की तरह ETF भी स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदे-बेचे जाते हैं।