Hindi

नए साल में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है? 1 Jan से बदलने वाले Rules

Hindi

1. LPG की कीमत

हर महीने की तरह 1 जनवरी 2025 को भी गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में बदलाव आ सकता है। गैस कंपनियां या तो दाम बढ़ा या घटा सकती हैं। इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर भी हो सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

2. खेती-किसानी के लिए बिना गारंटी लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए बिना गारंटी मिलने वाले लोन की लिमिट बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है, जो पहले 1.60 लाख रुपए थी।

Image credits: Getty
Hindi

3. नई कार खरीदना महंगा

1 जनवरी 2025 से नई गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा और ऑडी जैसी कंपनियां गाड़ियों महंगी करने वाली है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

4. EPFO : किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन

नए साल में EPFO पेंशन को लेकर बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब पेंशन होल्डर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन को निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी एक्स्ट्रा वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

5. UPI 123Pay

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2025 में UPI 123Pay की लिमिट बढ़ा दी है। अभी तक अधिकतम 5,000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन हो सकता है। अब लिमिट 10,000 रु हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

6. सेंसेक्स का मंथली एक्सपायरी बदल जाएगी

1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, Bankex की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार नहीं मंगलवार को एक्सपायर होंगे। 

Image credits: Freepik

दिल्ली-मुंबई में आज सोना हुआ महंगा, जानें कहां है सस्ता रेट

10% उछला शिपिंग कंपनी का शेयर,इन Stock में भी लोगों ने जमके कूटे पैसे

नए साल में मिस मत कर देना ये 6 स्टॉक्स, हरा-भरा रहेगा Portfolio!

एक दिन में ढाई गुना मुनाफा, ममता मिशिनरी का शेयर मिस तो नहीं कर दिया!