Hindi

एक दिन में ढाई गुना मुनाफा, ममता मिशिनरी का शेयर मिस तो नहीं कर दिया!

Hindi

Mamata Machinery IPO की दमदार लिस्टिंग

पैकेजिंग मशीन बनाने वाली Mamata Machinery के IPO की धमाकेदार एंट्री हुई है। शुक्रवार, 27 दिसंबर को आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। एक झटके में निवेशकों को ढाई गुना मुनाफा हुआ है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

Mamata Machinery IPO Listing

स्मॉल साइज वाले इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। इसका इशू प्राइस 243 रुपए रखा गया था, जो 600 रुपए पर लिस्ट हुआ है। मतलब 147% का प्रीमियम निवेशकों को मिला है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

Mamata Machinery Share Price

ममता मिशिनरी शेयर BSE-NSE पर 147% प्रीमियम के साथ 600 रुपए पर लिस्ट हुए। इसके बाद इसमें 159% की शानदार तेजी आई और शेयर का भा 630 रुपए पर पहुंच गया। हर शेयर पर 387 रु का फायदा।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

Mamata Machinery IPO

ममता मशीनरी के आईपीओ का अंतिम दिन सोमवार था। तब कुल सब्सक्रिप्शन 194.95 गुना था। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 51,78,227 शेयरों की तुलना में 1,00,94,81,802 शेयरों की बोलियां लगी।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

Mamata Machinery IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स

इस IPO में गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से 274.38 गुना, खुदरा निवेशकों के हिस्से 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयर की वैल्यू 230-243 रुपए तय थी। मतलब हर शेयर पर 400 का फायदा।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

ममता मशीनरी का प्लान

कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 53 करोड़ रु से ज्यादा जुटाए थे। ममता मशीनरी पैकेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी की मशीनें Wega, WIN ब्रांड से बिकती हैं

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड को देनी है Gold Chain, जान लें आज सोने का रेट

कितनी अमीर हैं तेंडुलकर की बेटी सारा, किन सोर्स से करती हैं कमाई

1 साल में 2700% रिटर्न..काश जनवरी 2024 में खरीद लिए होते ₹10 वाला शेयर

हर 1 शेयर पर होगी 600 रुपए से ज्यादा कमाई! पैसा लगाने का आखिरी मौका