यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 26 दिसंबर लास्ट डे है। 500 करोड़ के इस इश्यू को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला है।
26 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 96.59 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 45.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। वहीं, NII में 201.65 गुना और QIB कैटेगरी में 107.27 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड 745-785 रुपए के बीच है। इस आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का है। एक लॉट के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14915 रुपए है।
500 करोड़ वाले इस आईपीओ के तहत कुल 63,69,424 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 250 करोड़ मूल्य के 31,84,712 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
वहीं, 250 करोड़ रुपए मूल्य के 31,84,712 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
Unimech Aerospace IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा। वहीं, लिस्टिंग BSE-NSE पर 31 दिसंबर को होगी।
investorgain.com के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले ही यूनीमेक एयरोस्पेस का GMP 610 रुपए चल रहा है। यानी ग्रे मार्केट में इश्यू 77.71% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
इस हिसाब से देखें तो Unimech Aerospace IPO की लिस्टिंग उसके अपर प्राइस बैंड 785 से 610 रुपए प्लस यानी 1395 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें