Hindi

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 600 रुपए! पैसा लगाने का आखिरी मौका आज

Hindi

यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 26 दिसंबर को हो रहा क्लोज

यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 26 दिसंबर लास्ट डे है। 500 करोड़ के इस इश्यू को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

अब तक 96.59 गुना सब्सक्राइब हो चुका IPO

26 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 96.59 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें किस कैटेगरी में कितने गुना मिली बोलियां

रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 45.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। वहीं, NII में 201.65 गुना और QIB कैटेगरी में 107.27 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

745-785 रुपए के बीच है प्राइस बैंड

Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड 745-785 रुपए के बीच है। इस आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का है। एक लॉट के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14915 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

500 करोड़ है Unimech Aerospace IPO का साइज

500 करोड़ वाले इस आईपीओ के तहत कुल 63,69,424 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 250 करोड़ मूल्य के 31,84,712 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

250 करोड़ के शेयर OFS के तहत बेचे जा रहे

वहीं, 250 करोड़ रुपए मूल्य के 31,84,712 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Unimech Aerospace IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा। वहीं, लिस्टिंग BSE-NSE पर 31 दिसंबर को होगी।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

कितना चल रहा GMP

investorgain.com के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले ही यूनीमेक एयरोस्पेस का GMP 610 रुपए चल रहा है। यानी ग्रे मार्केट में इश्यू 77.71% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

1400 के आसपास हो सकती है लिस्टिंग

इस हिसाब से देखें तो Unimech Aerospace IPO की लिस्टिंग उसके अपर प्राइस बैंड 785 से 610 रुपए प्लस यानी 1395 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें

Image credits: freepik

13% तेजी के साथ रॉकेट बना ये IT शेयर, इन 10 Stocks ने जमके बरसाया पैसा

नए साल में पैसों की टेंशन होगी खत्म, बस BUY कर लें 7 शेयर!

दिल्ली हो या यूपी-बिहार...आज हर जगह महंगा है सोना, चेक कर लें रेट्स

प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, जानें International Rules